Home ऑटो सेफ्टी फीचर्स में पुराने मॉडल से कितनी अलग होगी 2024 Maruti Suzuki...

सेफ्टी फीचर्स में पुराने मॉडल से कितनी अलग होगी 2024 Maruti Suzuki Swift?

2024 Maruti Suzuki Swift हैचबैक कार को सेफ्टी की 4 स्टार रेटिंग मिली है।

0
2024 Maruti Suzuki Swift
2024 Maruti Suzuki Swift

2024 Maruti Suzuki Swift: जापानी कंपनी Maruti Suzuki देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन गाड़ियों के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि, भारत में हर महीने मारुति की गाड़ियां बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में शामिल हो ही जाती हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों से मारुति अपनी चौथी पीड़ी की नई 2024 Maruti Suzuki Swift कार को लेकर काफी चर्चा में है। ये कार पुरानी गाड़ियों से काफी बेहतर बताई जा रही है। इसके साथ ही इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस बीच 2024 Maruti Suzuki Swift कार की सेफ्टी को लेकर काफी बड़ी खबर सामने आयी है।

2024 Maruti Suzuki Swift को सेफ्टी में मिली 4 स्टार रेटिंग

इस कार को जापान एनसीएपी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं इसे सेफ्टी का 99% स्कोर भी मिला है। इसके ऑटोमैटिक एक्सीडेंट इमरजेंसी कॉल सिस्टम ने 99 फीसदी तक काम किया है। आपको बता दें, जापान में ये कार पहले से ही उपलब्ध है। इसे ADAS सूट के साथ पेश किया गया है।

इस सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद लोगों के मन में अब ये सवाल उठने लगे है कि, क्या ये पुरानी Maruti Suzuki Swift कार से ज्यादा सेफ होगी? आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुरानी Maruti Suzuki Swift कार को Global NCAP Safety Rating में मात्र 1 अंक मिला है।

ये बड़ों और बच्चों दोनों की सेफ्टी के लिए ठीक नहीं है। मारुति की ये एक पोपुलर कार है। जिसे अब नए सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारा जा रहा है। नई Swift को 4 स्टार की रेटिंग मिलने के बाद एक चीज तो क्लियर हो गई है कि, ये पुरानी से ज्यादा सेफ होगी। फिलहाल कंपनी ने नई Swift के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि, इसे अगले महीने मई में पेश किया जा सकता है।

2024 Maruti Suzuki Swift के संभावित फीचर्स और संभावित कीमत

फीचर2024 Maruti Suzuki Swift
इंजन1198 सीसी का 1.2-litre Z12E petrol Engine दिया जा सकता है।
माइलेज23.4kmpl का माइलेज मिल सकता है।
ट्रांसमिशनमैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है।
फ्यूल वेरियंटपेट्रोल फ्यूल वेरियंट में आ सकती है।
सेफ्टी फीचर्ससेफ्टी के लिए इसमें six airbags Electronic stability control, anti-lock braking system electronic brakeforce distribution, level-2 ADAS और brake assist  जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
अन्य खूबियां LED headlamps, LED taillamps, alloy wheels, touchscreen infotainment system, instrument cluster ,climate control 360-degree camera जैसी अन्य खूबियां मिल सकती हैं।
संभावित कीमत 6 से 7 लाख की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version