Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोHyundai Creta Facelift से कितनी बेस्ट होगी Tata Curvv EV? खरीदने से...

Hyundai Creta Facelift से कितनी बेस्ट होगी Tata Curvv EV? खरीदने से पहले अंतरों को जानें

Date:

Related stories

Tata Curvv EV vs Hyundai Creta Facelift : देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार टाटा ने हालहि में अपनी पांचवी इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV को अभी हालहि में लॉन्च किया है. इस गाड़ी का कूपे स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. टाटा ने इस कार को 17.49 लाख की एक्स शोरुम से लेकर 21.99 लाख रुपये में उतारा है.

Tata Curvv EV का मुकाबला

वैसे तो इस EV गाड़ी का मुकाबला कई कारों से है लेकिन, आज हम इसकी तुलना साल 2024 में लॉन्च हुई Hyundai Creta Facelift से करने जा रहे हैं. इस कार की एक्स शोरुम कीमत 12.84 लाख से लेकर 23.37 लाख रुपए है। ये गाड़ी 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc के इंजन में आती है। ये गाड़ी Petrol और Diesel के फ्यूल वेरियंट में मिलती है।

Tata Curvv EV के फीचर्स

फीचरTata Curvv EV 7
रेंज502 से लेकर 585 km तक की रेंज देती है.
ट्रांसमिशनAutomatic ट्रांसमिशन के साथ आती है.
सीट5 सीटर कार है।
बैटरी45 से लेकर 55 kWh की बैटरी मिल रही है.
चार्ज70kW DC Fast Charger मिलता है.
स्पीड8.6 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
बूट स्पेस500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
स्मार्ट फीचर्सAutomatic Headlamps, Rain sensing Wipers, Fully Automatic Temperature Control, Keyless Entry और Push-Button Start  जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं.

Hyundai Creta Facelift के फीचर्स

फीचरHyundai Creta Facelift
इंजन1482 cc, 1493 cc और 1497 cc का इंजन मिलता है.
पावर /टॉर्क160ps की पावर और 253nm की टॉर्क देती है.
माइलेज18 से 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
सीट5 सीटर कार है.
सेफ्टी रेटिंगGlobal NCAP में 3-star adult safety rating और 3-star child safety rating दी गई है.
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन से लैस है.
फ्यूल वेरियंटPetrol और Diesel फ्यूल वेरियंट मिलता है.
बूट स्पेस433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
टॉप स्पीड195 kmph की टॉप स्पीड मिलती है.

Tata Curvv EV और Hyundai Creta Facelift दोनों ही बहुत अच्छी गाड़ियां है. आप अगर ईधन पर कम पैसा खर्च करना चाहते हैं तो Tata Curvv EV खरीद सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories