Home ऑटो Hero Splendor Plus से कितनी ताकतवर है Hero Splendor Plus XTEC 2.0...

Hero Splendor Plus से कितनी ताकतवर है Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक? माइलेज से लेकर कीमत तक, यहां जाने सबकुछ

Hero Splendor Plus vs Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में क्या है फर्क यहां जानें.

0
Hero Splendor Plus vs Hero Splendor+ XTEC 2.0
Hero Splendor Plus vs Hero Splendor+ XTEC 2.0

Hero Splendor Plus vs Hero Splendor Plus XTEC 2.0: देश में अपने बेस्ट दो पहिया वाहनों के लिए अलग ही पहचान बना चुकी Hero कंपनी की बाइक्स हर महीने बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराती हैं. हीरों की बाइक्स किफायती कीमत में बहुत अच्छा माइलेज देती हैं. जिसकी वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है। Hero Splendor Plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इस मोटरसाइकिल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हालहि में Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक को पेश किया है। इन दोनों बाइक्स में बहुत ही मामूली सा फर्क है। अगर आप इनमें से कोई भी दो पहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो इनके अंतरों को जरुर जानें.

Hero Splendor Plus और Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की कीमत

Hero Splendor Plus 73,630 की एक्स शोरुम कीमत में आती है और 60 kmpl का माइलेज दे सकती है। इसमें 97.2 cc का इंजन मिलता है। ये बाइक 60 kmpl का माइलेज दे सकती है। 

Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक को 82,911 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है. ये बाइक Matte Grey, Gloss Black और Gloss Red कलर में उपलब्ध है. ये बाइक 100cc single-cylinder engine के साथ आती है। इसमें 7.09bhp पावर और 8.05Nm की टॉर्क मिलती है. इस बाइक में USB charger, fully digital console , Bluetooth connectivity, call SMS notifications जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.

Hero Splendor Plus और Hero Splendor Plus XTEC 2.0 के फीचर्स अंतर

फीचरHero Splendor PlusHero Splendor Plus XTEC 2.0
इंजन97.2 cc का इंजन दिया गया है।100cc single-cylinder engine का इंजन मिलता है।
माइलेज60 kmpl का माइलेज दे सकती है। 73 kmpl का माइलेज दे सकती है।
पावर7.91 bhp @ 8000 rpm की पावर मिलती है।7.09bhp पावर मिलती है.
टॉर्क8.05 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क देती है।और 8.05Nm की टॉर्क मिलती है.
ब्रेकIBS/ Drum ब्रेक मिलते हैं।drum brake  ब्रेक मिलते हैं।
टॉप स्पीड87 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।87 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
ट्रांसमिशन4 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।4 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक9.8 litres का फ्यूल टैंक मिलता है।9.8 litres का फ्यूल टैंक मिलता है।

Hero Splendor Plus और Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में से कौन दे रहा अच्छे फीचर्स?

Hero Splendor Plus और Hero Splendor Plus XTEC 2.0 के फीचर्स में मामूली सा फर्क है. Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की कीमत भी ज्यादा है और ये माइलेज भी ज्यादा देती है. वहीं इसमें USB charger, fully digital console , Bluetooth connectivity, call SMS notifications जैसे स्मार्ट फीचर्स अलग से दिए गए हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version