Sunday, December 22, 2024
Homeऑटोसिंगल चार्ज पर 631KM रेंज वाली जबरा Hyudai Ionic 5 को शाहरूख...

सिंगल चार्ज पर 631KM रेंज वाली जबरा Hyudai Ionic 5 को शाहरूख खान ने किया लॉन्च, लुक दिल को छू लेगा

Date:

Related stories

Hyudai Ionic 5: हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर आयनिक 5 कार को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दिया है। इस नई कार लॉन्च के समय स्टेज पर हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान भी मौजूद रहे। कंपनी ने पिछले साल 21 दिसंबर 2022 में इस नई इलेक्ट्रिक आयनिक 5 की बुकिंग शुरू कर दी थी और बुकिंग के लिए कंपनी ने 1 लाख रुपये की टोकन मनी अमाउंट भी रखा था, लेकिन इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने कार को लॉन्च करने के साथ इसकी कीमत के बारे में भी खुलासा कर दिया है। हालांकि जिस रेट पर आयनिक 5 को कंपनी आज लॉन्च किया है इतनी ही कीमत की रिपोर्ट मीडिया में पहले से ही चल रही थी।

ये भी पढ़ें: पहाड़ो पर गोली की रफ्तार से दौड़ेगी KTM की नई DUKE 390, इंजन और लुक पर फिदा हुए बाईक लवर्स

Hyudai Ionic 5 की स्पेसिफिकेशन

Battery72.6KW Long Range Liquid cooled Lithium Ion
Range631KM,
Motor350 KW DC
Power216 PS
Torque350nm
Charging TimeDC 57 Min, AC 6 Hours
0-1008.5
TransmissionSingle Speed
Kerb Weight1830KG
Gross Weight2370KG
WarrentyBattery- 8Years & 160000KM
Maintenance- 5Years & 75000KM
Spare Parts- 3Years & 45000KM
Vehiche- 3Years & 100000KM

Hyundai Ioniq 5 में मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में पैनोरमिस सनरूफ, डुअल जोन वाला क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में वेंटिलेटेड वाली सीट्स, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम और लेवल 2 ADAS सिस्टम के साथ व्हीकल टू लोन फंक्शन भी लगाया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ईबीडी के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें: AUTO EXPO 2023 में इन कंपनियों ने किया पार्टिसिपेट, जानिए मोटर शो से जुड़ी हर एक जानकारी

Hyundai Ioniq 5 में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसमें 350 kW चार्जर के साथ में 72.6 kWh की बैटरी भी कंपनी इस कार में लगाई है। जिसके जरिए IONIQ 5 को सिर्फ 18 मिनट में 10 % से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि इस IONIQ 5 को केवल पांच मिनट चार्ज करने के बाद इसे 100 किमी तक चलाया जा सकेगा। इसके साथ ही इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने के बाद 631 किमी तक की रेंज दे पाएगी।

Hyundai Ioniq 5 की कीमत

हुंडई ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर आयनिक 5 को 44.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च और पहले 500 ग्राहकों के लिए ही इस कीमत को रखा गया है। उम्मीद है कि इन 500 कारों की बुकिंग होने के बाद कंपनी इस कार की कीमत में इजाफा कर सकती है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी हुंडई के शोरुम या डीलरशिप पर विजिट कर इस कार को बुक कर सकते हैं। कार तीन कलर ऑपशन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: AMAZON पर सस्ते में मिल रहा TECHNO का यह दमदार फोन, पावरफुल PROCESSOR और बैटरी देख खरीदने का करेगा मन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories