Home ऑटो क्या Hyundai Alcazar Facelift में मिलेगा नया टर्बो पेट्रोल इंजन? एडवांस सेफ्टी...

क्या Hyundai Alcazar Facelift में मिलेगा नया टर्बो पेट्रोल इंजन? एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ कर सकती है धमाका

0
Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift: दक्षिण कोरिया की कार कंपनी हुंडई (Hyundai) ने इसी साल जनवरी में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। ऐसे में कंपनी अपनी आगामी कार हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar Facelift) की वजह से चर्चा में है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी कई डिटेल्स सामने आई है। आगे जानिए पूरी खबर।

Hyundai Alcazar Facelift की लीक डिटेल्स

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, मगर इसका बाहरी हिस्सा एक काले कवर से ढका हुआ था। हालांकि, स्पाई शॉट से पता चला कि इस कार में ड्यूल टोन पेंट स्कीम में 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स आएंगे। इसके साथ ही गाड़ी में नई ग्रिल, कनेक्टिड DRLS, अपडेटेड बंपर के साथ रिडिजाइन फ्रंट फ्रेसिया मिल दिया गया था।

Hyundai Alcazar Facelift की अनुमानित खूबियां

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्काजार फेसलिफ्ट में क्रेटा फेसलिफ्ट के मुकाबले अधिक फीचर्स मिलेंगे। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनॉरमिक सनरुफ, वायरलेस चार्जर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेंटिड सीट्स, नया सेंट्रल कंसोल और ADAS लेवल-2 सेफ्टी फीचर मिल सकता है।

Hyundai Alcazar Facelift का संभावित पावरट्रेन

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार में 1.5 लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये 160ps की पावर और 253nm का टॉर्क दे सकता है। साथ ही इसमें 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। ये 115bhp की पावर और  250nm का टॉर्क दे सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

इंजन1.5 लीटर
पावर160ps
टॉर्क 253nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड

इनसे हो सकती है हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की टक्कर

इसकी कीमत 17 से 22 लाख रुपये हो सकती है। बताया जा रहा है कि ये कार जून 2024 तक लॉन्च हो सकती है। इस कार का मुकाबला Kia Carens, Maruti Suzuki XL6, Mahindra XUV700, Tata Safari, Toyota Innova Crysta, Toyota Innova Hycross और MG Hector Plus से हो सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version