Hyundai ALCAZAR : जापानी कंपनी Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार Hyundai ALCAZAR को लॉन्च कर दिया है। ये एक 7 सीटर कार है। जिसमें कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ-साथ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस SUV को खास बनाते हैं। इस कार के सेफ्टी फीचर्स और फ्रंट ग्रिल में काफी बदलाव किए गए हैं। 1.5 l Turbo GDi Petrol के 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इसमें दिया गया है। इसके साथ इसे मार्केट में 16,74,900 रुपये से लेकर 18,65,100 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। चलिए आपको इसके फीचर्स की जानकारी देते हैं। इसका मुकाबला TATA और Mahindra से है।
ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें
Hyundai ALCAZAR के फीचर्स
फीचर्स | Hyundai ALCAZAR |
---|---|
वेरियंट | पहला ट्रिम प्रेस्टीज, दूसरा प्लेटिनम, तीसरा प्लेटिनम (O) और चौथा ट्रिम सिग्नेचर (O) |
इंजन | 1.5 l Turbo GDi Petrol |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन |
सेफ्टी | 6 एयरबैग |
डिजाइन | फ्रंट ग्रिल डिजाइन और पडल लैंप |
खास फीचर्स | 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ |
Hyundai ALCAZAR कार में क्या है खास?
इसका मुकाबला Hector Plus, Innova Hycross, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी कारों से है। Hyundai ALCAZAR कार में 1.5 लीटर डीजल CRDi इंजन भी दिया गया है। यह इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है।
ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें