Home ऑटो Hyundai Aura vs Honda Amaze: किस सेडान कार में मिलता है बेहतर...

Hyundai Aura vs Honda Amaze: किस सेडान कार में मिलता है बेहतर पावरट्रेन और माइलेज, खरीदने से पहले जानें बड़ा फर्क

0
Hyundai Aura vs Honda Amaze
Hyundai Aura vs Honda Amaze

Hyundai Aura vs Honda Amaze: देश के कार बाजार में जहां एक तरह एसयूवी की डिमांड काफी तेज गति से बढ़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ, कई कंपनियां सेडान सेगमेंट पर भी फोकस कर रही हैं। ऐसे में अगर आप सेडान कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल पर खास ध्यान देना चाहिए। इस खबर में हम आपके लिए दो तगड़ी सेडान कारों हुंडई ऑरा और होंडा अमेज (Hyundai Aura vs Honda Amaze) के बीच कंपेरिजन लेकर आए हैं। जानिए दोनों कारों में क्या कुछ अलग है।

Hyundai Aura

साउथ कोरिया की कार कंपनी हुंडई की Hyundai Aura को 4 वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया था। इसमें E, S, SX, and SX(O) ट्रिम शामिल है। इस कार को 6 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया था। इस सेडान में नई ब्लैक ग्रिल, एलईडी DRLs, फ्रंट बंपर, बूट लिट पर क्रॉम स्ट्रिप, रियर स्पॉईलर और 15 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

फीचर्सHyundai Aura
इंजन1.2 लीटर
पावर82bhp 
टॉर्क114Nm 
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
माइलेज 20-28KM

इस कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, फुटवेल लाइटिंग और वॉयरलैस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, वीएसएम और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स आते हैं। ये कार 20 से 28km की माइलेज देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.33 लाख से लेकर 8.90 लाख रुपये है।

Honda Amaze

जापान की कार बनाने वाली कंपनी होंडा मोटर्स की अमेज एक दमदार सेडान कार है। इस कार को 3 वेरिएंट E, EX, and VX के साथ बाजार में उतारा गया था। होंडा ने इसमें फ्रंट फ्रेशिया में बदलाव किया है। इसमें चंकी फ्रंट ग्रिल और स्लीकर क्रॉम स्लेट दी गई है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

फीचर्सHonda Amaze
इंजन1.2 लीटर
पावर89bhp 
टॉर्क110Nm 
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
माइलेज 18.3 से 18.6km

इसके इंटीरियर में ब्लैक थीम पर फोकस किया गया है। बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलता है। साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs मिलते हैं। इस सेडान कार में ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, ड्राइवर एयरबैग्स, पावर स्टीयरिंग, एबीएस, ईबीडी के साथ क्रैश सेंसर दिया गया है। इस कार की माइलेज 18.3 से 18.6km है। वहीं, इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.07 लाख से लेकर 9.68 लाख रुपये है।

इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। किसी कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version