Monday, December 23, 2024
Homeऑटोबड़े बदलाव के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creta 2023 ने ग्राहकों की...

बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creta 2023 ने ग्राहकों की कराई मौज, फीचर्स ने जीत लिया दिल

Date:

Related stories

Hyundai Creta 2023: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी एसयूवी सेगमेंट को अपडेट करते हुए क्रेटा 2023 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिहाज से सेफ्टी फीचर्स में कई तरह के बदलाव किये हैं। इस कार को अपड़ेट किये जाने के कारण यह कार पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसके साथ ही इस कार की कीमत को भी बढ़ाया गया है। तो देखते हैं कि क्या बदलाव किये गए हैं नई हुंडई क्रेटा 2023 में और कितनी है यह सुरक्षित।

ये भी पढ़ें: MARUTI SUZUKI FRONX की हुई बल्ले-बल्ले, लॉन्चिग से पहले ही बुकिंग ने करा दी छप्परफाड़ कमाई

Hyundai Creta 2023 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Engine1.5 l MPi, 1.5 l U2 CRDi
PowerPetrol- 84.4 kW (115 PS) / 6 300 r/min
Diesel- 85 kW (116 PS) /4000 r/min
TorquePetrol- 143.8 Nm (14.7 kgm) / 4 500 r/min
Diesel- 250 Nm (25.5 Kgm)/ 1 500 – 2 750 r/min
Transmission6- speed Manual 6- speed automatic

क्या बदलाव किये गए हैं Hyundai Creta 2023 में

हुंडई क्रेटा 2023 केवल दो इंजन ऑप्शन के मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह दोनों इंजन क्रमश: 115bhp की पावर के साथ में 144Nm का टॉर्क मिलेगा, वहीं इसका डीजल इंजन 115bhp और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर पाएगा। यह दोनों इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी पर बेस्ड़ होंगे।

बात करें क्रेटा 2023 में किये गए फीचर्स में बदलाव को लेकर तो इसमें 6 एयरबैग के साथ में हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) सिस्टम दिया गया है। इनके अलावा इसके चारो व्हिल्स में डिस्क ब्रेक भी दिये गए हैं। इसके साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हाइट-एडजेस्टेबल सीट बेल्ट और ISOFIX एंकरेज जैसे कई फीचर्स भी इसमें कंपनी ने दिए हैं।

Hyundai Creta 2023 की कीमत

कंपनी ने हुंडई क्रेटा 2023 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 20000 रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए इसकी कीमत 10.84 लाख रुपये से 18.34 रुपये एक्स शोरूम के बीच तय की है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत को हुंडई ने 45000 रुपये मंहगा कर दिया है। अब इसकी एक्स शोरूम 11.89 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है।

ये भी पढ़ें: पहली बार IPHONE 14 पर मिल रही इतनी भारी छूट, देखते ही टूट पड़े लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories