Home ऑटो Hyundai Creta Facelift में मिल सकते हैं 3 इंजन ऑप्शन, एडवांस खूबियां...

Hyundai Creta Facelift में मिल सकते हैं 3 इंजन ऑप्शन, एडवांस खूबियां जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप!

Hyundai Creta Facelift: हुंडई जल्द ही अपनी फेमस कार क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर सकती है। इसमें काफी एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।

0
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: ऑटो बाजार में जिस कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। उस कार का नाम है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift)। जी हां, साउथ कोरिया कार मेकर हुंडई मोटर्स इस कार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसके मार्केट में आने से पहले ही इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस फेमस एसयूवी का अपडेटेड वर्जन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस कार में कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा जाएगा। चलिए नीचे जानते हैं कि क्या है इसकी संभावित खूबियां।

Hyundai Creta Facelift का लीक डिजाइन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले ही इसकी कई खासियत लीक हो गई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार के फ्रंट में एक स्पेशल ग्रिल डिजाइन दिया जाएगा। हुंडई ने इसके आगे के बंपर को अपडेट किया है। साथ ही कार में स्प्लिट पैटर्न और क्यूब जैसी डिटेलिंग के साथ वर्टिकल हैडलैंप मिल सकते हैं। गाड़ी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

Hyundai Creta Facelift के संभावित फीचर्स

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS सिस्टम मिलेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Hyundai Creta Facelift का अनुमानति इंजन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये 160bhp की ताकत जेनरेट करेगा। साथ ही इसमें मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है।

इस कार का मुकाबला फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाईराइडर, होंडा एलिवेट, सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस से हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये कार 16 जनवरी 2024 को पेश हो सकती है। इसकी कीमत 11 से 20 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version