Home ऑटो क्या 70 सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी Hyundai Creta Facelift? सबकी बजेगी...

क्या 70 सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी Hyundai Creta Facelift? सबकी बजेगी बैंड

Hyundai Creta Facelift कार को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

0
Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta facelift: दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai 16 जनवरी को अपनी बेहद खास कार Hyundai Creta facelift को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। इस कार का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वहीं, ग्राहक 25000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे Hyundai की आधिकारिक साइट या फिर डीलर के पास से बुक कर सकते हैं। Hyundai Creta facelift अपने लुक को लेकर खबरों में छाई हुई है।

Hyundai Creta facelift में मिल सकते हैं 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

इस बीच इसके लीक फीचर्स ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। खबरों की मानें तो इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।इसमें 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलने की बात सामने आ रही है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, Creta facelift में ADAS Level 2 का मिल सकता है। वहीं अन्य खास फीचर्स में Surround view monitor (SVM), Blind spot view monitor (BVM), Dual Zone Automatic Temperature control जैसी खासियतें मिल सकती हैं। इसके इंटीरियर में ऑन बोर्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग का विकल्प मिल सकता है। ये फीचर पहली बार किसी कार में मिलने की बात कही जा रही है।

Hyundai Creta facelift के फीचर्स

फीचरHyundai Creta facelift
वेरियंटE, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O) सात वेरियंट मिल सकते हैं।
इंजन1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन के साथ 3 अलग इंजन विकल्प मिल सकते हैं।
ट्रांसमिशन4 अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन्स मिल सकते हैं।
कलर6 mono-tone color options और 1 dual-tone color ऑप्शन मिल सकता है।
अन्य फीचर6 Airbags, All Wheel Disc Brake, Electronic Stability Control ,8 Premium Sound Speakers Next Gen Innovation के स्पीकर मिल सकते हैं।

इस नई कार में पुरानी गाड़ी के जैसा कुछ भी नहीं है। इसका लुक और इंटीरियर पूरी तरह से बदला हुआ है। आपको बता दें, कंपनी ने इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ये खबर ऑटो मार्केट में चल रही खबरों के आधार पर बनाई गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version