Home ऑटो Grand Vitara और MG Aster की मार्केट छीनने जल्द आ रही है...

Grand Vitara और MG Aster की मार्केट छीनने जल्द आ रही है Hyundai Creta Facelift! धांसू पावरट्रेन के साथ दे सकती है दस्तक

0
Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: देश की कार मार्केट में आने वाला कुछ समय काफी गर्म रहने वाला है। कई देसी और विदेशी कार कंपनियां अपने नए मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स का भी नाम शामिल है। ऐसे में इंडिया में काफी मशहूर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन (Hyundai Creta Facelift) जल्द आ सकता है। हुंडई ने इसके लिए क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इस कार को कैप्चर किया गया है। बताया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नई जनरेशन के साथ आएगी। इसकी कुछ लीक फोटो से खास जानकारी सामने आई है। जानिए क्या हो सकती है इस नई फेसलिफ्ट एसयूवी की खूबियां।

Hyundai Creta Facelift की लीक जानकारी

लीक जानकारी के अनुसार, क्रेटा फेसलिफ्ट में नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें पहले से बेहतर फ्रंट ग्रिल मिल सकती है। इसके बंपर पर वर्टिकली स्टेक्ड एलईडी हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एडीएएस फीचर दिया जाएगा। इसके साथ ही लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस कोलिशन अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा और चोरी हुए वाहन की ट्रेकिंग भी की जा सकती है।

Hyundai Creta Facelift का संभावित पावरट्रेन

कहा जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। इसमें मैनुअल, डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन मिल सकता है। इस कार को फरवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की टक्कर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, टोयोटा हाइराइडर और फॉक्सवैगन टाइगुन से हो सकती है। फिलहाल इसकी कोई भी आफिशियल सूचना नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version