Thursday, December 19, 2024
Homeऑटोक्या Hyundai Creta N-Line बनेगी Kia Seltos X Line और Tata Nexon...

क्या Hyundai Creta N-Line बनेगी Kia Seltos X Line और Tata Nexon के लिए बड़ी चुनौती बनेगी?

Date:

Related stories

Hyundai Creta N-Line: दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Hyundai एक बार फिर से अपनी एक बेहद शानदार कार लेकर आ रही है। इस नई गाड़ी का नाम Hyundai Creta N-Line है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 11 मार्चे को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें, मार्केट में Hyundai Creata और hyundai creta facelift को अभी हालहि में उतारा गया है। जिन पर ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है। वहीं , जैसे ही Hyundai Creta N-Line के आने की खबरे सामने आयी । वैसे ही ग्राहकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया।

Hyundai Creta N-Line स्पोर्टियर लुक के साथ आ रही

ये एक मिड-साइज एसयूवी बताई जा रही है। ये क्रेटा का स्पोर्टियर अवतार होगा। जो कि, युवाओं को काफी पंसद आ सकता है। इसके लुक और इंटीरियर सहित फीचर्स में बदलाव किया जा सकता है। Hyundai की N-Line सेगमेंट में ये तीसरी कार होगी। इससे पहले कंपनी Hyundai Venue N-line और Hyundai i20 N Line को पहले ही पेश कर चुकी है।

Hyundai Creta N-Line के संभावित फीचर्स

फीचर Hyundai Creta N-Line
इंजन1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
पावर5,500 rpm पर 158 bhp की पावर मिल सकती है।
टॉर्क1,500 – 3,500 rpm पर 253 Nm की टॉर्क मिल सकती है।
रियरबॉक्स6-स्पीड यूनिट के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट वाला गियरबॉक्स मिल सकता है।
टायर18 इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
ट्रांसमिशनमैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है।

Kia Seltos X Line और Tata Nexon से होगा मुकाबला

Hyundai Creta N-Line के लुक की अगर बात करें तो इसके बंपर के साथ स्पोर्टियर मिल सकते हैं।ड्यूल-टोन पेंटेड रूफ ऑप्शन के साथ आ सकती हैं। इसमें और कई तरह के बादलाव किए गए हैं, वो अब लॉन्च पर ही पता चलेंगे। कीमत को लेकर भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसका मुकाबाल  Kia Seltos X Line और Tata Nexon  जैसी गाड़ियों से होगा।

अब ये इन्हें कितनी टक्कर देती है यो तो आने वाला वक्त ही बताएगा। Kia Seltos X Line की एक्स शोरुम कीमीत 20 लाख से ज्यादा है। वहीं, Tata Nexon  की कीमत 8.15 लाख से लेकर 15.60 लाख तक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories