Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHyundai Creta vs Kia Seltos: किस मिड साइज कॉम्पैक्ट SUV में है...

Hyundai Creta vs Kia Seltos: किस मिड साइज कॉम्पैक्ट SUV में है ज्यादा पावफुल इंजन? जानिए दोनों कारों के बड़े अंतर

Date:

Related stories

Hyundai Creta vs Kia Seltos: अगर आप मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक खास खबर लेकर आए है। आपको बता दें कि इन दिनों साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai की कारों में काफी एडवांस फीचर्स आने लगे हैं। इसी कड़ी में Hyundai Creta अपने खास फीचर्स और डिजाइन के चलते खूब चर्चा में बनी रहती है। वहीं, किआ मोटर्स की Kia Seltos भी अपनी खूबियों की वजह से काफी मशहूर है। जानिए इन दोनों कारों में क्या अंतर है।

Hyundai Creta के फीचर्स

Hyundai Creta में आगे और पीछे की तरफ स्किड प्लेट्स, फ्रंट में LED लाइटिंग, कुछ वैरिएंट्स में डबल एग्जॉस्ट फीचर और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। Hyundai ने इस कार में 433 लीटर का बूट स्पेस दिया है। इस कार में 1353cc -1497cc 4 सिलेंडर का इंजन दिया गया है। इसके साथ ही ये कार 113.18 – 138.12Bhp की ताकत पैदा करती है। साथ ही 250NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में आती है। ये कार 18KM की माइलेज देती है, जो 50 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस कार की शुरूआती कीमत 10.64 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.68 लाख रुपये है।

इंजन 1353cc -1497cc
ताकत 113.18 – 138.12Bhp
टॉर्क 250NM
माइलेज 18KM
बूट स्पेश 433 लीटर

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

Kia Seltos के फीचर्स

किआ सेल्टोस में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही जीटी लाइन में रेड कलर एक्सेंट, रूफ रेल्स, LED  हैडलाइट्स और टेल लाइट्स दी गई है। इस कार में  भी 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में 1353cc – 1497cc का इंजन दिया गया है। इस कार में 113.43-138.08Bhp की ताकत मिलती है। ये कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आती है। इसकी माइलेज 20KM की है। इस कार की शुरूआती कीमत 10.69 लाख रुपये है, वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.15 लाख रुपये है।

इंजन 1353cc – 1497cc
ताकत 113.43-138.08Bhp
टॉर्क 250NM
माइलेज 20KM
बूट स्पेस 433 लीटर

आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी कंपनी की गाड़ी को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories