Home ऑटो Hyundai Exter vs Tata Punch: 7 लाख में एक्सटर या पंच जानें...

Hyundai Exter vs Tata Punch: 7 लाख में एक्सटर या पंच जानें कौन है सेफ्टी का असली किंग? देखें कंपेरिजन

Hyundai Exter vs Tata Punch: इन दोनों में से कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले इनके सेफ्टी फीचर्स जान लें।

0
Hyundai Exter vs Tata Punch
Hyundai Exter vs Tata Punch

Hyundai Exter vs Tata Punch: जब भी किफायती और टिकाऊ गाड़ियों की बात होती है तो लोगों का ध्यान मारुति की गाड़ियों पर जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से इन दिनों Hyundai Exter और Tata Punch काफी पसंद की जा रही हैं। ये दोनों गाड़ियां लगभग 7 लाख की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत पर आती हैं।

Hyundai Exter और Tata Punch में कौन सी कार है ज्यादा सेफ?

Hyundai Exter 7.05 लाख से लेकर 12.02 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसमें वैसे कई सुरक्षा के फीचर्स मिले हैं। लेकिन इसकी अभी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टेस्टिंग नहीं हुई है। इसलिए इसकी सेफ्टी को पक्के तौर पर सही कहना अभी ठीक नहीं है।

ये कार साल 2023 में आयी थी। वहीं Tata Punch 7.05 लाख से लेकर 11.93 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आने वाली कार है। जिसे सेफ्टी में 5 Star (Global NCAP) की 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।कम कीमत में बेहतरीन सेफ्टी के साथ आने वाली टाटा पंच की ज्यादा बिक्री का एक ये भी कारण है। ऐसे में अगर आप सस्ती और सेफ कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा की पंच को चुन सकते हैं। चलिए इनके अन्य सेफ्टी फीचर्स देखते हैं।

Hyundai Exter vs Tata Punch के अंतर

फीचर Hyundai Exter Tata Punch
माइलेज19.2 to 27.1 kmpl का माइलेज देती है।18.8 to 26.99 kmpl का माइलेज देती है।
इंजन 1197 cc का इंजन दिया गया है।1199 cc का इंजन मिलता है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & CNG फ्यूल वेरियंट मिलता है।Petrol & CNG मिलता है।
ट्रांसमिशन Manual & Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।Manual & Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सीट5 Seater कार है।5 Seater कार है।
पावर/टॉर्क81.80bhp@6000rpm की पावर और 113.8nm@4000rpm टॉर्क देती है।86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क देती है।
स्मार्ट फीचरLED headlamps, LED taillamps, an 8-inch touchscreen infotainment system with Android Auto and Apple CarPlay, a digital instrument cluster, 6 airbags, ABS with EBD, ESC and hill start assist control जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।7.0-inch Harman infotainment system
LED DRLs
16-inch diamond cut wheels
Auto headlamps
Rain sensing wipers
Auto headlamps
Cooled glovebox
Climate control
Puddle lamps
Cruise control
LED tail lamps
Power mirrors,Projector headlamps,Roof rails
Button start,Reverse camera जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स6 airbags, dual camera, electronic stability control, hill assist control, tyre pressure monitoring system, rear view camera with dynamic guidelines, headlamp escort function, auto headlamps, rear defogger , rear parking camera, 3 point seat belts for all seats, seat belt reminder, inside rear view camera with telematics switched और burglar alarm जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Air tyre pressure monitoring system, Dual airbags, Reverse parking camera, Front fog lamps, Auto headlamps, Rain sensing wipers, EBD, ABS, Rear defogger, ISOFIX support, Projector headlamps, LED DRLS, 90 degree opening doors जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

Hyundai Exter और Tata Punch में से सफ्टी के मामले में पंच ज्यादा सेफ है। ऐसे में आप सेफ्टी के लिए इसे चुन सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version