Monday, November 18, 2024
Homeऑटोमिडिल क्लास के बजट में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Hy CNG...

मिडिल क्लास के बजट में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Hy CNG Duo की इन खूबियों का नहीं कोई तोड़ , जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Hyundai Grand i10 Hy CNG Duo : दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai Grand i10 का CNG नया वेरिंयट पेश कर दिया है। Hyundai Grand i10 Hy CNG Duo वेरिएंट लॉन्च होते ही इसके फीचर्स को लेकर काफी चर्चा होने लगी। इस गाड़ी को 7,75,300 रुपये की एक्स शोरुम में लॉन्च किया गया है। इसके स्पोर्ट्स वेरियंट की कीमत 8.30 लाख की एक्स शोरुम रखी गई है। ये कार मिडिल क्लास के बजट में है।

Hyundai Grand i10 Hy CNG Duo की खूबियां

इस गाड़ी को 8-inch Touchscreen infotainment System, Projector Headlamps, Footwell Lighting, Rear AC vents, 6 Airbags for Safety, Tyre Pressure Monitoring System, Day/ Night IRVM, Rear Parking Camera, Hill Start Assist और ESP जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

फीचरHyundai Grand i10 Hy CNG Duo
इंजन1.2L Bi-Fuel इंजन मिल रहा है।
ट्रांसमिश5-speed manual ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
पावर/टॉर्क69 Hp की पावर और 95.2 टॉर्क मिल रही है।

इस गाड़ी में 6 एयरबैग, स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इंटीग्रेटेड ECU ,हिल स्टार्ट असिस्ट और ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। इस कार की सबसे बड़ी खूबी इसकी किफायती कीमत में बड़ा बूट स्पेस देना है, जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। ये गाड़ी एक्सटर के बाद Split Cylinder CNG की टेक्नोलॉजी के साथ आयी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories