Friday, October 18, 2024
HomeऑटोHyundai Grand i10 Nios vs Maruti Suzuki Wagon R: 6 लाख में...

Hyundai Grand i10 Nios vs Maruti Suzuki Wagon R: 6 लाख में कौन सी कार है ज्यादा दमदार? अभी जानें अंतर

Date:

Related stories

Hyundai Grand i10 Nios vs Maruti Suzuki Wagon R: Hyundai और Maruti ऐसी दो ऑटो कंपनियां हैं जो कि, कम कीमत में भी शानदार गाड़ियों के साथ अच्छे फीचर्स देकर लोगों के अधूरे सपनों को पूरा करती हैं। यही वजह है कि, इनकी हैचबैक गाड़ियां काफी बिकती हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान भी किसी सस्ती लेकिन टिकाऊ कार को खरीदने का कर रहा है तो एक बार Hyundai Grand i10 Nios और Maruti Suzuki Wagon R के इन अंतरों को जरुर जान लें। ये दोनों ही गाड़ियां काफी किफायती कीमत पर आती हैं और बेस्ट सेलिंग लिस्ट में भी इनका नाम है। आज हम आपको इन दो शानदार गाड़ियों के खास अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hyundai Grand i10 Nios 6.82 लाख से लेकर 9.79 लाख रुपए तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इस कार में 1197 cc का इंजन मिलता है। ये 19.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, MarutiWagon R की एक्स शोरुम कीमत भी 6.34 लाख से लेकर 8.44 लाख तक है। ये मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। इसमें 998 CC से लेकर 1197 cc तक का इंजन मिलता है और ये 23.56 से लेकर 34.05 kmpl तक का माइलेज देती है। MarutiWagon R की कीमत भी कम है और Hyundai Grand i10 Nios से माइलेज भी ज्यादा देती है।

Hyundai Grand i10 Nios और Maruti Suzuki Wagon R के अंतर

फीचर्सHyundai Grand i10 Nios Maruti Suzuki Wagon R
इंजन1197 cc का इंजन मिलता है।998 to 1197 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।23.56 to 34.05 kmpl माइलेज देती है।
सेफ्टी रेटिंग2 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।1 Star (Global NCAP)की रेटिंग मिलती है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & CNG फ्यूल वेरियंट में आती है।Petrol & CNG फ्यूल वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन के साथ आती है।Manual & Automatic के साथ आती है।
सीट5 Seater कार है।5 Seater कार है।
बूट स्पेस260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।312 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
टॉप स्पीड168 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।152kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

Hyundai Grand i10 Nios और Maruti Suzuki Wagon R ये दोनों ही गाड़ियां काफी अच्छी हैं। इनके अंतरों को जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन खत्म हो गया होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories