Home ऑटो Hyundai i20 vs Tata Altroz: दोनों में कौन सी गाड़ी आपके लिए...

Hyundai i20 vs Tata Altroz: दोनों में कौन सी गाड़ी आपके लिए हो सकती है परफेक्ट, यहां देखें पूरी कंपेरिजन

Hyundai i20 vs Tata Altroz: यहां दोनों गाड़ियों का फीचर्स के मामले में कंपेरिजन किया गया है। अगर आप अपने लिए बेस्ट गाड़ी तलाश रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। चलिए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

0

Hyundai i20 vs Tata Altroz: जब एक ही बजट रेंज में दो गाड़ियां हमारे सामने होती हैं तो किसी एक का चुनाव करना एक मुश्किल टास्क हो जाता है। ऐसे में एक ही तरीका बचता है जिसके जरिये हम अपने लिए गाड़ी का चुनाव कर पाते हैं और वह हैं फीचर्स। आज हम आपके लिए Hyundai i20 vs Tata Altroz हैचबैक का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन लेकर आए हैं। इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए बेस्ट और परफेक्ट गाड़ी का चयन कर पाएंगे।

Hyundai i20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हुंडई आई20 में 998 से लेकर 1197 सीसी का इंजन दिया जाता है। यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। इसको सेफ्टी के पैमाने पर 3 स्टार ग्लोबल रेटिंग दी गई है। इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है।

फीचर्स Hyundai i20
इंजन 1197 सीसी, 4 सिलेंडर
शक्ति600rpm पर 82 bhp की शक्ति
टॉर्क4200 Rpm पर 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क
ट्रांसमिशनमैनुअल 5-गियरस्पीड
सेफ्टी रेटिंग3 स्टार NCAP
माइलेज 20.3 किमी/प्रति-ली ARAI

Tata Altroz की खुबियां

इस गाड़ी को फीचर्स के पैरामीटर्स पर देखें तो इसके Altroz XE Petrol बेस वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1197 सीसी का इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। यह इंजन 87 बीएचपी की शक्ति और 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकालने की क्षमता रखती है। इसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं ये गाड़ी 19.33 प्रतिलीटर का माइलेज दे देती है। ये ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया  है।

फीचर्स Tata Altroz
इंजन1199 सीसी, 3 सिलेंडर
शक्ति6000 आरपीएम पर 87 बीएचपी
टॉर्क3250 आरपीएम पर 115 टॉर्क
माइलेज 19.33 किमी/प्रति-ली ARAI
ट्रांसमिशनमैनुअल 5-गियरस्पीड
सेफ्टी रेटिंग5 स्टार NCAP
अन्यएबीएस के साथ ईबीडी की सुविधा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version