Hyundai Sonata 8th Gen: वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी एक और नई सेडान कार को ग्लोबली अनवील कर दिया है और इस कार को कंपनी ने उत्तर कोरिया के सियोल में आयोजित हो रहे मोटर शो 2023 में पेश किया है। इस कार का नाम है 8th Generation Hyundai Sonata है। भारत में यह कार कंपनी ने इस सदी की शुरूआत में एक लग्जरी कार के रूप में लॉन्च की थी लेकिन फिर बाद में इस कार का प्रोडक्श बंद कर दिया गया। मगर अब दोबारा से इस कार को कंपनी ने नए अवतार में सबके सामने पेश किया है। कंपनी इस कार को कोरिया की ऑटो मार्केट में सेल कर सकती है। तो आइए Hyundai Sonata की सभी जानकारियों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: ये पांच SUV यमराज से करेंगी आपकी रक्षा, सेफ्टी के मामले में हैं सबसे बेस्ट
नई Hyundai Sonata पावरट्रेन
8th Generation Hyundai Sonata को कंपनी ने तीन पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतारा है और इस सेडान कार में 2.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.0L वाला हाइब्रिड इंजन और 2.5L का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है। कंपनी इस कार को कोरिया में सेल कर सकती है और इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद का अभी पता नहीं है।
न्यू Hyundai Sonata का डिजाइन और लुक
बात करें इस नई Hyundai Sonata के डिजाइन और लुक की तो कंपनी ने इसका बाहरी लुक काफी Sporty बनाया है और NLine बेस्ड एक्सटीरियर डिजाइन के चलते इसमें लंबे हुड के साथ Sports कूप स्टाइल और Low Front एंड के साथ फास्टबैक रूफ लाइन में उतारी गई है। इसके बोनट को पहले से ज्यादा मस्कुलर बनाया है और इसमें एक हेडलैम्प क्लस्टर के साथ में नया ग्रिल सेक्शन जोड़ा गया है। वहीं इसकी एलईडी लाइट बार टेल लैंप और नया साइड गार्निश के साथ लगाई गई है, जो इस कार को काफी अट्रैक्टिव लुक देती है।
न्यू Hyundai Sonata के फीचर्स
8th जेन Hyundai Sonata सेडान कार मेंवायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले और लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे कई शानदार और मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है।
ये भी पढ़ें: Chetak और Hero को पछाड़ TVS और Ather ने बेच डाले ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन फीचर्स के दम पर कायम की बादशाहत