Hyundai IONIQ 5: इस साल कई सारी दमदार इलेक्ट्रिक कारों ने इंडियन मार्केट में तहलका मचाया है। इसमें हाल ही में उतारी गई महिंद्रा बीई 6ई एसयूवी का नाम भी शामिल है। इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के चलते कंपनियां इसमें काफी एडवांस तकनीक और सेफ्टी का भी ध्यान रख रही हैं। इसी बीच साउथ कोरिया कंपनी हुंडई मोटर्स ने एक अहम जानकारी साझा की है। हुंडई आयनिक 5 (Hyundai IONIQ 5) इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में अब अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल गई है। इस फीचर की वजह से कार को बेहद ही कम समय में चार्ज किया जा सकेगा।
Hyundai India ने साझा की यह डिटेल
हुंडई इंडिया ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया है कि अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक कार की बैटरी चार्ज हो जाएगी। ऐसे में इस सुविधा आनंद लें।
Watch Video-
Hyundai IONIQ 5 Electric Car में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग
हुंडई कंपनी की IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को मात्र 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए 350kW डीसी चार्जर का इस्तेमाल करना होगा। 150kW डीसी चार्जर लगभग 21 मिनट में कार को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज करेगा। इसके अलावा 11kW का एसी चार्जर 7 घंटे से कम वक्त में गाड़ी को 100 फीसदी चार्ज करता है। इस तकनीक की मदद से लोग जल्दी कार को चार्ज कर पाएंगे।
Hyundai IONIQ 5 Electric Car का बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh की बैटरी मिलती है। साथ ही 160 kW की मोटर पावर आती है। यह कार फुल चार्ज होने पर 631KM की रेंज देती है। यह 214.56bhp की ताकत और 350NM का टॉर्क देता है। इसमें 1 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है। कार में रियर व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है। इसमें आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Hyundai IONIQ 5 Electric Car के स्पेसिफिकेशन्स
कार का एक्सटीरियर काफी एलीगेंट है। कार में एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएलएस, शार्क फिन एंटीना और अलॉ्य व्हील मिलते हैं। गाड़ी में डार्क ग्रे इंटीरियर के साथ 12.3 इंच का डिजिटल कलस्टर दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टीपीएमएस, ईएसपी, रियर कैमरा, हिल असिस्ट और सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। गाड़ी में एडीएएस तकनीक भी दी गई है। इसमें लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 46.05 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।