Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHyundai Ioniq 5 EV vs BYD Atto 3 EV: किस इलेक्ट्रिक कार...

Hyundai Ioniq 5 EV vs BYD Atto 3 EV: किस इलेक्ट्रिक कार में दमदार रेंज के साथ मिलते हैं हाईटेक फीचर्स, बस दो मिनट में जानें सारी डिटेल

Date:

Related stories

Hyundai Ioniq 5 EV vs BYD Atto 3 EV: देश में आईसीई इंजन यानी पेट्रोल और डीजल वाली कारों के साथ ही अब ईवी कारों ने भी अपनी जगह काफी तेजी से बनाई है। भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में हम आपके लिए दो इलेक्ट्रिक कारों के बीच एक अंतर लेकर आए हैं, ताकि आपको इलेक्ट्रिक कार खरीदने में थोड़ी सहायता हो जाए। चलिए जानते हैं Hyundai Ioniq 5 EV vs BYD Atto 3 EV में क्या फर्क है और किस कार को खरीदने में फायदा होगा।

Hyundai Ioniq 5 EV

साउथ कोरिया की कार मेकर हुंडई की Hyundai Ioniq 5 EV कार एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का सिंगल वेरिएंट क्रॉसओवर मॉडल ही उपलब्ध है। इस कार का एक्सटीरियर काफी बढ़िया है। इसमें नई पैरामैट्रिक पिक्सल दी गई है। एलईडी हैडलैंप्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लेयर्ड व्हील्स आरचेज दिया गया है। कार के अंदर 12.3 इंच की स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, क्लाईमेट कंट्रोल, 8 स्पीकर, एडीएएस लेवल-2 जैसा हाईटेक फीचर दिया गया है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है।

फीचर्सHyundai Ioniq 5 EV
बैटरी72.6kWH 
रेंज631km 
टॉप स्पीड185 kmph
ताकत216bhp 
टॉर्क350Nm 

BYD Atto 3 EV

बीवाईडी कंपनी की BYD Atto 3 EV कार सिंगल वेरिएंट में आती है। इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड DRLs, एल्यूम्यूनियम फ्रंट ग्रिल, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललैंप्स के साथ लाइट स्ट्रिप दी गई है। इस कार में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, एनएफसी कीकार्ड, कीलैस एंट्री, स्टॉर्ट और स्टॉप बटन और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 34.49 लाख रुपये है।

फीचर्सBYD Atto 3 EV
बैटरी60.48kWh 
रेंज521km
टॉप स्पीड160 kmph
ताकत201bhp 
टॉर्क310Nm 

इस आर्टिकल में केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार को लेने से पहले अपनी पसंद और अपनी बजट का ध्यान रखें। साथ ही किसी अच्छे कार एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories