Hyundai Kona Jayde Electric: साउथ कोरियन कार मेकर कंपनी हुंडई मोटर्स दमदार कारों के लिए फेमस है। आईसीई के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ईवी सेगमेंट में नई कारों को लाने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया वेरिएंट Hyundai Kona Jayde Electric पेश करने वाली है। इस अपकमिंग कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर बेहद खास होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि इसमें काफी एडवांस खूबियां दी जाएगी।
Hyundai Kona Jayde Electric की जानकारी
आपको बता दें कि SEMA शो 2023 के दौरान दुनिया के सामने ला सकती है। ये शो लॉस वेगस, अमेरिका में 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर 2023 तक चलेगा। ऐसे में कई मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि हुंडई कोना जायदे इलेक्ट्रिक कार को इस दौरान पेश कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार में एक्सक्यूलिव अर्बन एस्थूथिक्स स्टाइल दिया गया है।
Hyundai Kona Jayde Electric की लीक खूबियां
हुंडई की इस कार में आई कैचिंग एक्सटीरियर और रोबिन एग ब्लू कलर के साथ आ सकती है। इस कार में विंडो पर थिक फेंडर क्लेडिंग, बंपर पर ब्लैक एसेंट्स, फ्रंट में अग्रेसिव स्पॉइलर लिप, इसमें 20 इंच की व्हील आर्चेज, ब्रश ब्लैक पेंट के साथ आते हैं। इससे अच्छी रोड होल्डिंग परफॉर्मेंस मिलती है। हुंडई की इस कार में रेकारो सपोर्ट्स सी सीट्स मिलती है।
Hyundai Kona Jayde Electric का संभावित बैटरी पैक
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में 116kwh की बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें 32K पोर्टेबल चार्जर औऱ 200DC-AC चार्जर चार्जिंग के लिए मिल सकता है। हुंडई जायदे कॉन्सेप्ट कार को बोल्ड स्ट्रीट स्टाइल में पेश कर सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।