Friday, November 22, 2024
Homeऑटोपेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च होगी Hyundai Kona, ज्यादा पावर के...

पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च होगी Hyundai Kona, ज्यादा पावर के साथ मिलेगी 490 किमी तक की ड्राइविंग रेंज

Date:

Related stories

Hyundai Kona: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी एसयूवी कार कोना को दो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पावरट्रेन के साथ इस साल के आखिर तक बाजार में उतार सकती है। इस कार को फ्रंट और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस कार के में बदलाव किया जा सकता है इसके साथ ही इसमें कुछ खास सुरक्षा के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं इस हुंडई की अपकमिंग कार के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: खूबियों से लबालब HYUNDAI ALCAZAR कार हुई लॉन्च, देख TATA और MAHINDRA को लगी मिर्च!

Hyundai Kona पेट्रोल और इलेक्ट्रिक ट्रिम्स के संभावित स्पेसिफिकेशन

आने वाली हुंडई कोना एसयूवी कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें फ्रंट और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी पेश किया गया है। वहीं बात करें इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की तो ये दो 48.4kWh और 65.4kWh बैटरी पैक के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जो कि क्रमश: 342 किमी की ड्राइविंग रेंज और 490 किमी तक की ड्राइविंग देने में सक्षम होगा। इस एसयूवी कार के इलेक्ट्रिक मॉडल के फ्रंट में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।

Hyundai Kona के अन्य फीचर्स

इस कार के में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, ओआरवीएम, रूफ रेल्स के साथ स्टाइलिश सिल्वर व्हील्स मिलेंगे। वहीं इस कार के पिछले हिस्से की तरफ बड़ा विंडस्क्रीन, शार्क-फिन एंटीना के साथ में चौड़ी टेललैंप दी जाएगी। इस एसयूवी में 5 सीटिंग की कैपेसिटी मिलेगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्टेड होगा। सुरक्षा के लिहाज से इसमें पार्किंग कैमरा, कई एयरबैग, के साथ वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी, एडीएएस और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Hyundai Kona की कीमत

कंपनी ने हुंडई कोना एसयूवी कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इस कार को करीब 20 लाख रुपये की कीमत के आस-पास मार्केट में उतारा जा सकता है। इस कार की सीधी टक्कर मौजूदा सीएक्स 30 से होगी।

ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories