Home ऑटो Hyundai ने तमिलनाडु में बड़ी योजना के तहत किया 6180 करोड़ रुपये...

Hyundai ने तमिलनाडु में बड़ी योजना के तहत किया 6180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश, वजह जानकर आप भी कर सकते हैं तारीफ

Hyundai: दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई ने भारत में एक खास मिशन को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु में 6180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है

0
Hyundai
Hyundai

Hyundai: साल 2023 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। कई देसी और विदेशी कार निर्माताओं ने बीते साल जमकर गाड़ियों की बिक्री की है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 भी कारों की सेल के लिए बढ़िया रहेगा। इसी बीच दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai) ने एक बड़ा ऐलान किया है। जी हां, हुंडई ने अपनी घोषणा में कहा है कि वह भारत के तमिलनाडु में 6180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा।

तमिलनाडु में किया 6180 करोड़ रुपये का निवेश

आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स ऑटोमोबाइल क्षेत्र की एक दिग्गज कंपनी है। साथ ही भारतीय कार बाजार में भी हुंडई की अच्छी-खासी पकड़ है। भारत में हुंडई की कारों को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनी ने तमिलनाडु के लिए 6180 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की है। ये बीते साल इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण में किए गए निवेश 20 हजार करोड़ की वृद्धि के तौर पर आया है।

हुंडई इस मिशन को देगी बढ़ावा

हुंडई कंपनी ने आईटी मद्रास के सहयोग से एक हाइड्रोजन संसाधन केंद्र स्थापित करने की योजना को रिवील किया है। कंपनी ने अपने हाइड्रोजन विजन का खुलासा किया। कंपनी का कहना है कि वह हाइड्रोजन को हर जगह आसानी से उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य है कि हाइड्रोजन को समाज में बढ़ावा मिले। कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस मिशन से भारत के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के उद्देश्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

तमिलनाडु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

मालूम हो कि रविवार को तमिलनाडु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के पहले दिन कई क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों ने बड़े लेवल पर निवेश की घोषणा की। इसमें जेएसडब्ल्यू समूह, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पेगाट्रॉन और हुंडई मोटर्स समेत कई कंपनियां शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version