Friday, November 22, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki के बाद अब Hyundai Motors ने ग्राहकों पर गिराई महंगाई...

Maruti Suzuki के बाद अब Hyundai Motors ने ग्राहकों पर गिराई महंगाई की गाज, ये गाड़ियां खरीदना पड़ेगा महंगा

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

Hyundai Price Hike: कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने अपनी कार की कीमतों में इजाफा किया था। मारुति सुजुकी के बाद अब हुंडई मोटर्स ने भी अपनी कार की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अप्रैल की सुरुआत में ही अपनी पॉपुलर कार Hyundai Venue, Hyundai Creta, Hyundai Tucson और Hyundai Alcazar मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। खबरों की मानें तो कंपनी ने BS6 Phase 2 Emission Norms के कारण कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं किस कार की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Hyundai Creta की कीमतों में हुआ इतना इजाफा

कंपनी ने हुंडई क्रेटा के Executive Variant को छोड़कर बाकी क्रेटा के सभी डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में 7 हजार रुपए का इजाफा कर दिया है। अब डीजल मॉडल की कीमत 11 लाख 96 हजार रुपए हो गई है। वहीं इसके टॉप एंट वेरिएंट की कीमत 19 लाख 20 हजार रुपए हो गई है।

हुंडई क्रेटा के बेस पेट्रोल वेरिएंट और लो एंड वेरिएंट्स की कीमतों में 3000 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं iVT ट्रांसमिशन के साथ आने वाले 1.5 लीटर वाले SX और SX (O) वेरिएंट की कीमतों में 7 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। कीमतों में इजाफा होने के बाद क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख 87 हजार रुपए से शुरू होकर 18 लाख 74 हजार रुपए तक जाती है।

Hyundai Venue की कीमतों में कितना हुआ इजाफा

अगर Hyundai Venue की कीमतों में इजाफे की बात की जाए तो बता दें कि Hyundai Venue के लो एंड वेरिएंट्स की कीमतों में 3 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। इस इजाफे के बाद Hyundai Venue की कार 7 लाख 71 हजार रुपए से शुरू होकर 12 लाख 99 हजार रुपए तक जाती है।

Hyundai Alcazar की कीमतों में 3 हजार रुपए का हुआ इजाफा

अगर Hyundai Alcazar की कीमतों की बात करें तो बता दें कि Hyundai Alcazar की कीमतों में 3 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद Hyundai Alcazar की कीमत 16.78 लाख रुपए से शुरू होकर 20.88 लाख रुपए एक्सशोरूम तक जाती है।

Hyundai Tucson की कीमतों में हुआ 13 हजार का इजाफा

Hyundai Tucson न्यू जनरेशन की कीमतों में 13 हजार रुपए तक का इजाफा किया है। अब इस कार की कीमत 28.63 लाख रुपए एक्सशोरूम से शुरू होकर 35.31 लाख रुपए एक्सशोरूम तक जाती है।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Latest stories