Home ऑटो Hyundai Stargazer क्या खूबियों के मामले में Maruti Ertiga को दे पाएगी...

Hyundai Stargazer क्या खूबियों के मामले में Maruti Ertiga को दे पाएगी टक्कर? देखिए खास डिटेल

0
Hyundai Stargazer
Hyundai Stargazer

Hyundai Stargazer: इंडियन मार्केट में बड़ी कार यानी 7 सीटर कार की काफी अधिक मांग बनी हुई है। इस सेगमेंट में मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मारूति अर्टिगा (Maruti Ertiga) एक शानदार विकल्प है। मगर आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की कार कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी बेहतरीन कारों के लिए जानी जाती है।

ऐसे में मारूति अर्टिगा को टक्कर देने के लिए हुंडई कंपनी एक एमपीवी को लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, बताया जा रहा है कि हुंडई स्टारगेजर (Hyundai Stargazer) एक कमाल की गाड़ी होने वाली है।  

Hyundai Stargazer का संभावित डिजाइन

हुंडई स्टारगेजर एमपीवी में काफी स्टाइलिश फ्रंट और रियर मिल सकता है। इस कार में फुल लेंथ लाइट बार, एलईडी हैडलैंप, पैरामैट्रिक फ्रंट ग्रिल, कनेक्टि लुक के साथ एलईडी टेललाइट्स, स्टार शेप में अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इस तरह से कार में काफी प्रीमियर डिजाइन दिया जा सकता है।

हुंडई स्टारगेजर की लीक खूबियां

हुंडई स्टारगेजर एमपीवी में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, रुफ माउंटेड एयरकॉन, सनरुफ, वेंटीलेटिड सीट्स, एडीएएस सुइट और कई फीचर्स मिल सकते हैं।

हुंडई स्टारगेजर का अनुमानित इंजन

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिल सकता है। हुंडई इसमें मैनुअल, IMT और DCT गियरबॉक्स दे सकती है।

इस कार की संभावित कीमत 10 से 12 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। इस कार का मुकाबला Kia Carens, Maruti Suzuki XL6, Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Innova Crysta से हो सकता है। फिलहाल इस कार की आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version