Monday, November 18, 2024
HomeऑटोHyundai Venue Adventure Edition: कम बजट में मजबूत बॉडी और अनोखे इंटीरियर...

Hyundai Venue Adventure Edition: कम बजट में मजबूत बॉडी और अनोखे इंटीरियर वाली इस कार की ये 5 खूबियां हैं सबसे अलग

Date:

Related stories

Hyundai Venue Adventure Edition: पहाड़ों और टूटे-फूटे रास्तों का मजा लेने वाले शौकिनों के लिए Hyundai ने हालहि में Venue का Adventure Edition लॉन्च किया है। इसकी मजबूत बॉडी और बजट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। Hyundai Venue Adventure Edition on Road Price 13.14 हैं। इसके इंटीरियर में मॉर्डन फीचर्स मिल रहे हैं। जिनमें Metal Pedals , Dual Camera Dashcam और 3D Designer Mats जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये कार S(O)+ और SX ट्रिम के साथ आती है।आज हम आपको इस स्पोर्ट्स कार की 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें जानने के बाद आपको इसे खरीदने का मन करेंगे।

मजबूत इंजन और माइलेज

ये कार मजबूत Powertrain के साथ आती है। इसमें 1197 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC का इंजन मिलता है। ये 82 bhp @ 6000 rpm की पावर और 114 Nm @ 4000 rpm की टॉर्क देती है। ये गाड़ी 17.5 kmpl का माइलजे दे सकती है।

लुक और सीट

इस गाड़ी का सबसे ज्यादा अट्रेक्ट इसके फ्रंट ग्रिल, लोगो, रूफ रेल्स, ORVMs और शार्क-फिन एंटीना के साथ ब्लैक अलॉय व्हील करते हैं। इसकी आरामदायक सीट ऑल-ब्लैक थीम के साथ ग्रीन रंग के इन्सर्ट से लैस हैं।

स्मार्ट फीचर्स और सेफ्टी

Hyundai Venue Adventure Edition में जबरदस्त इंटीरियर दिया गया है. TFT digital instrument cluster, Adjustable front / Rear Headrests, 60:40 Rear Seat Split Seats 6 Airbags, 3 Point Seatbelts , Electronic Stability Control, Hill-S tart Assist Control जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।

खास कलर थीम

इसे अट्रेक्टिव बनाने के लिए Abyss Black, Atlas White,Ranger Khaki, Titan Grey जैसे कलर्स में उतारा गया है। इसकी ये कलर थीम काफी यूनिक है।

बड़ा बूट स्पेस और 5 दरवाजे

Hyundai Venue Adventure Edition कार की स्टोरेज की बात करें तो ये 5 सीटों के साथ आने वाली बड़ी गाड़ी वाला लुक देती है। इसमें सामान रखने के लिए 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस गाड़ी में 5 दरवाजे मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories