Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTATA-Mahindra को दिन में ही तारे दिखाने वाली इस नई-नवली विदेशी SUV...

TATA-Mahindra को दिन में ही तारे दिखाने वाली इस नई-नवली विदेशी SUV को मात्र 1 लाख में कैसे लाएं घर!

Date:

Related stories

Hyundai Venue:  जापानी कंपनी Hyundai  देश और विदेश में अपनी एक से बढ़कर एक गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है। जिन्हें यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं। भारत की अगर बात करें तो Hyundai  की कारों की सबसे ज्यादा सेल होती है। Hyundai  की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Hyundai Venue है। इस कार में एक नहीं बल्कि अनेक ऐसे फीचर्स हैं जो कि, इस कार को बेहद खास और अलग बनाते हैं। हुंडई वेन्यू के ऑटो मार्केट में 18 मॉडल अवेलेबल हैं। आज हम आपको हुंडई की सबसे जबरदस्त कार वेन्यू ई पेट्रोल बेस वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप मात्र 1 लाख रूपए में घर ला सकते हैं। इसका मुकाबला TATA-Mahindra से है।

Hyundai Venue 1 लाख में कैसे खरीदें?

इस कार की कीमत पर अगर नजर डाले तो ये 7.68 लाख शोरूम और ऑन-रोड 8,65,802 लाख रूपए की पड़ती है। कंपनी के द्वारा आप बैंक से 7,65,802 रूपए का लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 9 फीसदी का ब्याज देना होगा। इसके साथ ही आप 5 साल यानि की 6 सालों के लिए EMI बनवा सकते हैं। जिसके बाद आपको 15,897 रुपये की प्रतिमाह EMI देना पड़ेगी। पूरे पांच सालों में आपको ब्याज के रूप में 1.88 लाख रुपये एक्स्ट्रा इस कार पर देने होंगे। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: जल्द बाजारों में दस्तक देगी 7 मिनट में 80 फीसदी चार्ज होने वाली KIA EV9, जानें कैसी होगी डिजाइन और क्या हैं फीचर्स

Hyundai Venue के फीचर्स

फीचर्स Hyundai Venue
माइलेज 16.0 किमी/लीटर
फ्यूल टाइप पेट्रोल
इंजन 998
टार्क पावर 118.41bhp@6000rpm
सीटिंग 5
ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक
बॉडी टाइप SUV
गियरबॉक्स 7-speed dct
खासियत 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट, पावर driver seat – 4 way, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, paddle shifters, fatc with digital display, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, फ्रंट यूएसबी charger(c type), रियर यूएसबी charger(c type) [2 nos.], फ्रंट मैप लैंप, इंटरमिटेंट वेरिएबल फ्रंट वायपर, रियर पार्सल ट्रे, ams, outside mirrors ऑटो fold वेलकम फंक्शन

Hyundai Venue में क्या है खास?

Hyundai Venue को आप बहुत ही कम दाम में घर ला सकते हैं। Hyundai Venue बेस्ट माइलेज देने वाली SUV में गिनी जाती है। अगर आप अपने पूरे परिवार को सैर कराने के लिए किसी अच्छी गाड़ी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories