Friday, November 22, 2024
Homeऑटोक्या Mahindra, Tata, Renault और Maruti की छुट्टी करेगी नई Hyundai Venue...

क्या Mahindra, Tata, Renault और Maruti की छुट्टी करेगी नई Hyundai Venue facelift? लुक देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा

Date:

Related stories

Hyundai Venue facelift: Hyundai Motors ने अपने Hyundai Venue facelift को पेश कर दिया है। इस SUV में काफी बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव है इसका लुक और इसका इंजन। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

क्या हैं फीचर्स?

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो बता दें कि हुंडई मोटर्स ने वैरिएंट के हिसाब से फीचर्स को अपडेट किया है। इसके मिड स्पेक वैरिएंट के सेफ्टी फीचर्स को बढाया गया है। इस वैरिएंट में फ्रंट सीटों के अलावा साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हैंडलैप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपए है।

कैसा है लुक?

इसका लुक काफी शानदार है। ये कार पांच ट्रिम्स में मौजूद है E, S, S+/S(O), SX and SX(O). यह कार 7 रंगों में उपलब्ध है। इसमें आपको टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फायरी रेड, पोलर व्हाइट, फैन्टम ब्लैक, और फायरी रेड बॉडी के साथ फैन्टम ब्लैक रंग की रूफ मिल रही है।

कैसा है इंजन?

अगर इसके इंजन की बात करें तो बता दें कि इस एसयूवी में कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का डीजल इंजन दिया है। इसमें 1.5 litre diesel इंजन दिया गया है जो 116 पीएस और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 998cc और टॉप वर्जन में 1493cc का इंजन दिया गया है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिल रहा है।

BrandHyundai Motors
ModelHyundai Venue facelift
Engine998cc -1493cc
Power116PS
Torque250nm
BodyABS
Trims5
FuelDiesel
Color7
Price7.68 Lakhs-13.11 Lakhs
Transmission6 Speed Manual

किसे दे सकती है टक्कर?

यह कार मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को टक्कर दे सकती है।

ये भी पढ़ें: ENG VS SA: MOEEN ALI ने बल्ले को बनाया तलवार, शॉट देख हैरान हुए सभी, देखें मजेदार VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories