Home ऑटो Hyundai Venue N Line: हुंडई की SUV में रियर व्यू मिरर का...

Hyundai Venue N Line: हुंडई की SUV में रियर व्यू मिरर का गजब फीचर, सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए अनिवार्य

Hyundai Venue N Line: हुंडई ने अपनी लोकप्रिय गाड़ी में एक धांसू फीचर जोड़ा है। इससे ड्राइविंग करने में आसानी होगी।

0
Hyundai Venue N Line
Hyundai Venue N Line / Google

Hyundai Venue N Line: इंडियन कार बाजार में हुंडई कंपनी की कई कारें अच्छी बिक्री करती हैं। कंपनी अपनी क्रेटा और वेन्यू गाड़ियों के लिए जानी जाती है। साउथ कोरियाई कार निर्माता लगातार अपनी कारों को नए-नए अपडेट देती रहती है। हुंडई इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि Hyundai Venue N Line कार को एक कमाल का फीचर दिया गया है। यह फीचर ड्राइविंग में काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

Hyundai Venue N Line में आया खास फीचर

हुंडई वेन्यू एन लाइन कार के रियर व्यू मिरर में शानदार फीचर दिया गया है। इस संबंध में हुंडई ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया, ‘हुंडई वेन्यू एन लाइन में इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर है जो बदलती रोशनी की स्थिति के अनुसार अनुकूलित हो जाता है, जिससे आपको चकाचौंध मुक्त और सुरक्षित ड्राइव करने में मदद मिलती है।’

देखें पोस्ट-

Hyundai Venue N Line में ड्राइविंग करना होगा सेफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार में जो फीचर कंपनी ने दिया है वो गाड़ी चलाते समय काफी काम आएगा। इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर बदलती हुई लाइट के अनुसार अपनी अनुकूलता दिखाती है। इस वजह से कार चालक को किसी तरह की चकाचौंध का सामना नहीं करना होगा और सड़क पर सुरक्षित ड्राइव करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने इस फीचर के साथ कार की सेफ्टी में इजाफा किया है।

Hyundai Venue N Line के स्पेक्स

इस कार में डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, साइड फेंडर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 16 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स, रुफ रेल्स और बंपर फेंडर दिया गया है। कंपनी ने इस कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम रखी है। इसमें डैशकैम के साथ ड्यूल कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कार में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस की सुविधा भी मिलती है। गाड़ी में तीन मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स आते हैं।

कार की पावरट्रेन डिटेल्स

वहीं, गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें 1 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 118bhp की ताकत और 172nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 7 स्पीड डीसीटी यूनिट का ट्रांसमिशन आता है। कार की एक्सशोरूम कीमत 1207700 से लेकर 1389800 रुपये तक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version