Hyundai Venue: ग्राहको के बीच SUV कार को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी किसी अच्छी और सस्ती SUV को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आज हम आपको कम कीमत पर महंगे लुक्स और फीचर्स के दम पर राज करने वाली एक ऐसी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बार में जानने के बाद आप इसे तुरंत ही खरीद लेंगे। Hyundai की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार का नाम है Venue। इस SUV कार ने यूजर्स को दीवाना बनाया हुआ है।
ये भी पढ़ें: Chetak और Hero को पछाड़ TVS और Ather ने बेच डाले ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन फीचर्स के दम पर कायम की बादशाहत
Hyundai Venue के फीचर्स
फीचर्स | Hyundai Venue |
---|---|
माइलेज | 16.0 किमी/लीटर |
फ्यूल टाइप | पेट्रोल |
इंजन | 998 |
सीटिंग | 5 |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
कनेक्टिविटी | गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप |
सनरूफ | स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ |
Hyundai Venue कार में क्या है खास?
Hyundai Venue की कीमत एक्स शोरुम 7.68 लाख रुपए से लेकर 10.84 लाख रुपये तक है। इस कार को आप E, S, S+ या S(O), SX और SX(O) जैसे वेरियंट में खरीद सकते हैं। ये जबरदस्त SUV आपको Typhoon Silver, Titan Grey, Denim Blue, Fiery Red, Polar White, Phantom Black और Fiery Red जैसे कलर्स में मिलेगी। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग जैसे सेंसर सहित तममा तरह के सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे। आप इस सस्ती और अच्छी कार को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ये पांच SUV यमराज से करेंगी आपकी रक्षा, सेफ्टी के मामले में हैं सबसे बेस्ट