Home ऑटो Hyundai Venue या Maruti Brezza? किस 5 सीटर गाड़ी को खरीदने में...

Hyundai Venue या Maruti Brezza? किस 5 सीटर गाड़ी को खरीदने में है अक्लमंदी ?

Hyundai Venue vs Maruti Brezza इन दोनों में से कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले इनके अंतरों को जानें।

0
Hyundai Venue vs Maruti Brezza
Hyundai Venue vs Maruti Brezza

Hyundai Venue vs Maruti Brezza: अगर आप किसी 5 सीटर कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि किसे खरीदें? तो एक बार इस खबर पर जरुर नजर डाल लें। क्योंकि यहां हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai Venue और Maruti Brezza के बीच के अंतरों के बतारे में बताने जा रहे हैं। इनके फीचर्स और कीमत लोगों को काफी किफायती लगते हैं। यही वजह है कि, ये गाड़ियां बिकती भी बहुत ज्यादा हैं।

Hyundai Venue की कीमत और इंजन

Hyundai Venue की एक्स शोरुम कीमत 9.07 लाख से लेकर 15.63 लाख तक है। इस कार में 998 cc से लेकर 1493 cc तक का इंजन मिलता है। ये 23.4 kmpl का माइलेज दे सकती है।

Maruti Brezza की कीमत और इंजन

Maruti Brezza की एक्स शोरुम कीमत 9.55 लाख रुपए से लेकर 16.44 लाख के आस-पास है। 1462 cc का इंजन मिलता है। ये गाड़ी 19.05 से लेकर 25.51 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

Hyundai Venue और Maruti Brezza कौन दे रही अच्छा माइलेज?

Hyundai Venue का इंजन Maruti Brezza से पावरफुल है। लेकिन माइलेज Maruti Brezz कार देती है। Hyundai Venue और Maruti Brezza की कीमत में बहुत ही मामूली सा फर्क है।

Hyundai Venue और Maruti Brezza के अंतर

फीचरHyundai Venue Maruti Brezza
इंजन998 से लेकर 1493 cc तक का इंजन मिलता है। 1462 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज23.4 kmpl का माइलेज दे सकती है। 19.05 से लेकर 25.51 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
फ्यूल वेरियंटPetrol और CNG फ्यूल वेरियंट में आती है।Petrol और CNG फ्यूल वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।Manual & Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सीट5 Seater कार है।5 Seater कार है।
पावर81.8 – 118.41 bhp पावर मिलती है।101.64bhp@6000rpm की पावर मिलती है।
टॉर्क 250 Nm – 172 Nm की टॉर्क मिलती है।136.8nm@4400rpm टॉर्क दी गई है।
सेफ्टी रेटिंगA-NCAP टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिली हुई है।

Hyundai Venue और Maruti Brezza कारों में बहुत ही मामूली सा फर्क है। इन अंतरों को जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो गया होगा। अब आप अपनी पसंद से किसी को भी खरीद सकते हैं। ये दोनों ही गाड़ियां 10 लाख की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version