Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोHyundai Venue vs Skoda Slavia: किस कार में है पावरफुल इंजन, एक...

Hyundai Venue vs Skoda Slavia: किस कार में है पावरफुल इंजन, एक नजर में जानें दोनों कारों में अंतर

Date:

Related stories

Hyundai Venue vs Skoda Slavia: अगर आप इन दिनों किसी नई कार को खरीदने की तैयार कर रहे हैं तो आपको न्यूज से मदद मिल सकती है। हम इस खबर में दो कारों के बीच अंतर  बताएंगे। इससे आपको नई कार खरीदने में आसानी हो जाएगी। आइए जानते हैं कि Hyundai Venue vs Skoda Slavia में कौन सी कार बेहतर है और किसे खरीदने में फायदा होगा।

Hyundai Venue के फीचर्स

देश के कार बाजार में हुंडई की काफी अच्छी पकड़ है। Hyundai ने बीते कुछ सालों में काफी दमदार कारों को पेश किया है। ऐसे में Hyundai Venue एक शानदार कार है। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai के Venue मॉडल में काफी धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 998cc – 1493cc का इंजन दिया है। 5 सीटर कार में 3 सिलेंडर दिए गए हैं।

पेट्रोल इंजन वाली ये कार 81.8 -118.41Bhp की ताकत पैदा करती है। साथ ही इसमें 172Nm का टॉर्क दिया गया है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये 16KM की माइलेज देती है और इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये है।

इंजन998cc – 1493cc
पावर81.8 -118.41Bhp
टॉर्क172Nm
माइलेज 16KM
फ्यूल टैंक 45 लीटर

ये भी पढ़ें: TATA NANO EV: टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से उड़ा देगी आपके होश, जानिए कब होगी लॉन्च

Skoda Slavia के फीचर्स

भारत में स्कोडा की गाड़िया काफी मशहूर हैं। Skoda ने इंडियन मार्केट में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। इसी कड़ी में Skoda Slavia एक शानदार कार है। कंपनी ने 999cc – 1498cc का इंजन दिया है, जो 4 सिलेंडर के साथ आती है। 5 सीटर कार में 113.98 -147.52Bhp की ताकत और 250NM का अधिकतम टॉर्क दिया है। पेट्रोल वाली ये कार 18.07KM की माइलेज देती है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी ने इसे 11.29 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

इंजन999cc – 1498cc
पावर113.98 -147.52Bhp
टॉर्क250NM
माइलेज18.07KM
फ्यूल टैंक 45 लीटर

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories