Saturday, October 19, 2024
Homeऑटोये कर लिया तो कम तेल पर दौड़ेगी Hyundai Creta Facelift, जानें...

ये कर लिया तो कम तेल पर दौड़ेगी Hyundai Creta Facelift, जानें माइलेज बढ़ाने के कारगर उपाय

Date:

Related stories

Hyundai Creta Facelift: दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Hyundai की गाड़ियां दुनियाभर में जमकर बिकती हैं, इन्हें ग्राहकों के द्वारा खूब खरीदा जाता है। Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की जब भी बात होती है तो सभी का ध्यान Hyundai Creta पर जाता है। यही वजह है कि, कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया हुआ है। Hyundai Creta Facelift इसी साल लॉन्च हुई थी।

Hyundai Creta Facelift की खासियत और माइलेज बढ़ाने के आसान तरीके

Hyundai Creta Facelift की एक्स शोरुम कीमत 12.84 लाख से लेकर 23.37 लाख रुपए तक है।  इस 5 सीटर कार में 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc का इंजन दिया गया है। ये गाड़ी  18 से 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 195 kmph तक जा सकती है।

Hyundai Creta Facelift को पंसद करने का सबसे बड़ा कारण इसके सेफ्टी फीचर्स हैं। इस गाड़ी को NCAP की 3-star safety rating मिली हुई है। इसमें  6 एयरबैग्स और ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो कि बजट वाली कीमत में इसे खास बनाते हैं। अगर आपके पास भी Hyundai Creta Facelift SUV है तो आप इसका माइलेज बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

टायर का ध्यान

किसी भी कार के बेहतर माइलेज में टायर प्रेशर का बहुत अहम योगदान होता है। गाड़ी के टायर्स में अगर सही हवा है तो गाड़ी सही माइलेज देगी। अगर पहियों में ठीक से हवा नहीं भरी गई है और दबाव कम है, तो कार टायर दबाव के साथ ज्यादा ईंधन की खपत करेंगे और माइलेज कम होगा।

एक जैसी स्पीडी

गाड़ी के इंजन और माइलेज को अगर सही रखना है तो गाड़ी की स्पीड का खास ख्याल जरुर रखें। अगर आप तेजी से गाड़ी चलाते हुए अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो इसका असर इंजन और माइलेज पर सीधा पड़ता है। इसीलिए गाड़ी की एक जैसी ही स्पीड बनाए रखें।

खिड़कियां बंद रखें

ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी, अगर गाड़ी चलाते हुए आप कार की खिड़कियां खोलकर रखते हैं तब हवा कार की दिशा के विपरीत चलने के लिए अधिक शक्ति लगाती है, जिसका असर कार के माइलेज पर पड़ता है।


गाड़ी की सर्विस

माइलेज को बढ़ाने में गाड़ी की सर्विस का बहुत ही अहम योगदान होता है। 10,000 किलोमीटर पर एक कार की सर्विस की जानी चाहिए ताकि आपका इंजन प्रभावित न हो। अगर आप गाड़ी की समय पर सर्विस कराते हैं तो इसका माइलेज अच्छा बना रहेगा।

बूट स्पेस में ज्यादा सामन ना रखें

बूट स्पेस में अगर आप बहुत ज्यादा सामान रखते हैं तो इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है। गाड़ी का बूट स्पेस जितना भारी होगा, कार को गति देने के लिए उतने अधिक दबाव की जरुरत पड़ेगी और इसमें ईधन ज्यादा लगेगा और माइलेज कम हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories