Home ऑटो ये कर लिया तो बारिश में कभी खराब नहीं होगा Electric Scooter...

ये कर लिया तो बारिश में कभी खराब नहीं होगा Electric Scooter का डिस्प्ले, फटाफट करें नोट

Electric Scooter: बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्क्रीन खराब होने से आप बचा सकते हैं।

0
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Electric Scooter : पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की काफी डिमांड बढ़ी हुई है। देश में लोग जमकर इन्हें खरीद रहे हैं। इसका एक कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत माना जाता है। वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर पैसों की बचत करता ही है लेकिन काफी लोगों के मन सवाल होते हैं कि, बिजली से चलने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बारिश में बाहर निकालें या नहीं। इस स्कूटर में ऐसी कई सारी खूबियां होती हैं , जो यूजर्स को तो स्मार्टनेस का एहसास कराती हैं, लेकिन कुछ लोगों के मन में एक डर ये भी पैदा होता है कि, कहीं बारिश से ये खराब ना हो जाए। बारिश में भिगने के कारण इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के खराब होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।

Electric Scooter के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बारिश से कैसे बचाएं?

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम राइडर्स को राइडिंग और स्पीड , रेंज फोन के नोटिफिकेश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देना होता है। इसमें एक एलसीडी स्क्रीन लगी होती है जो कि, फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर चलती है। बारिश होने के कारण इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। आज हम आपको इससे जड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप इसे बारिश में भिगने के कारण खराब होने से बचा सकते हैं।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन का ध्यान

बारिश होने के कारण इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन के आस-पास लगे पुर्जों में जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इस दौरान इसका खास ध्यान रखना चाहिए।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की स्क्रीन को ढक कर रखें

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की स्क्रीन पर अगर पानी चला जाता है तो ये राइडर को स्पीड, फ्यूल लेवल की सही जानकारी नहींदे पाता है, क्योंकि पानी के कारण विजिबिलिटी खराब हो जाती है। इसलिए स्क्रीन बारिश के दौरान ढक कर रखें।

इलेक्ट्रिकल वायरिंग का ध्यान

इलेक्ट्रिकल वायरिंग में पानी जाने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिसकी वजह से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आग लग सकती है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, इसमें अगर थोड़ा सा भी पानी चला जाता है तो ये खराब हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version