Hayasa Ira: इंडियन ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो यहां Ola, TVS और Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम चलता है। लेकिन आपको भी कम बजट में कोई ई-स्कूटर लेना है, तो आप Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ देख सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में एक अच्छा प्रोडक्ट है और इसमें 90 किमी की ड्राइविंग रेंज देखने को मिल सकती है। ये एक बजट ई-स्कूटर होने के साथ इसमें शानदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिया गया है। तो आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी डीटेल्स हम आपको बताते हैं।
Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन
Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V, 25 AH का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो कि फुल चार्ज होने पर 90 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। इस बैटरी पैक को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इसमें एक 230W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि इस स्कूटर को 25 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में मदद करती है।
Scooter | Hayasa Ira |
---|---|
Range | 90 km/charge |
Motor Power | 230W |
Battery | 60V, 25 AH Lithium-Ion |
Body Type | Electric |
Top Speed | 25kmpl |
Other Features | Speedometer Digital, Tripmeter Digital, Headlight LED, Tail Light LED, Turn Signal Lamp LED, Tubeless Tyre, Alloy Wheels, Push Button Start |
Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन
वहीं इस Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमे इसके फ्रंट और रियर व्हिल में डिस्क ब्रेक भी आता है। वहीं बात करें सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सिस्टम और पीछे की तरफ स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79750 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है और ये स्कूटर ऑन रोड़ होने पर 80461 रुपये का पड़ेगा। ये ई-स्कूटर दो कलर ऑप्शन रेड और येलो में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: Volkswagen की 7 सीटर Tayron SUV के लॉन्च होते ही आएगी सुनामी, इन खतरनाक फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा