Royal Enfield Classic 350 vs Java Perak: देश में कई क्रूजर बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इनके चाहने वाले भी बहुत से लोग हैं। ऐसे में आपको भी क्रूजर बाइक का शौक है तो हम आपके लिए दो बाइक के बीज में कंपैरिजन करने वाले हैं। इसमें पहली बाइक Royal Enfield Classic 350 है और दूसरी Java Perak क्रूजर बाइक है। अगर आप भी किसी क्रूजर बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देखें इन दोनों बाइक्स के बीच कंपैरिजन।
ये भी पढ़ें: लॉन्च होते ही तबाही ला देंगी Tata की ये नई दो हैचबैक कारें, दमदार माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
दोनों बाइक्स की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
Royal Enfield Classic 350 में 349.34cc का सिंगल सिलेंडर इंजन आता है और यह इंजन 20.21ps की पावर के साथ में 27Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। तो वहीं Java Perak की बात करें तो इसमें कंपनी ने 334cc का इंजन दिया है, जो कि 30.64ps की पावर और 32.74Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम
अगर बात की जाए माइलेज की तो Royal Enfield Classic 350 में 41.55 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है, वहीं Java Perak को लेकर कंपनी ने 34.05 किमी/लीटर माइलेज देने का दावा किया जाता है। दोनों ही बाइक की माइलेज ARAI से प्रमाणित है। इस मामले में Java Perak से आगे Classic 350 निकलती है।
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इन दोनों ही बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक किए जाते हैं।
Bikes | Royal Enfield Classic 350 | Java Perak |
---|---|---|
Engine | 349.34cc Single Cylinder | 349.34cc Single Cylinder |
Power | 20.21ps | 30.64ps |
Torque | 27Nm | 32.74Nm |
Transmission | 5-Speed | 5-Speed |
mileage | 41.55kmpl | 34.05kmpl |
दोनों बाइक की कीमत
Royal Enfield Classic 350 बाइक की दिल्ली में कीमत 1.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम स शुरू होकर इसके टॉप एंड मॉडल में जाने पर 2.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो जाती है। वहीं दूसरी Java Perak बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कीमत के मामले में भी रॉयल एनफील्ड जावा पेराक से आगे है।
ये भी पढ़ें: धूं-धूं करके जलती सबकी फेवरेट Tata Harrier को देख लोग हो रहे हैरान, मालिक ने उठाए सवाल