Home ऑटो Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक्स ने लॉन्च होते ही मचा...

Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक्स ने लॉन्च होते ही मचा दिया तहलका, फीचर्स को देख झूम उठे राइडर्स

0

Interceptor 650 vs Continental GT 650: 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पेश कर दिया है। ये दोनों मोटरसाइकिल यूरोपिय मार्केट में लॉन्च हुई हैं। इसके साथ ही थोड़े समय बाद ये भारत में भी पेश की जाएंगी। इन दोनों बाइक में B6 कंप्लायंट इंजन दिया गया है। हालांकि इन दोनों बाइक्स की कंपनी ने प्री बुकिंग कुछ समय पहले ही शुरू की थी। तो आइए देखते हैं कि क्या कुछ खास स्पेसिफिकेशन दी गई हैं इन दोनों बाइक्स में।

ये भी पढ़ें: Honda Activa 6G H Smart और TVS Jupiter में से कौन सा स्कूटर है बेस्ट, एक नजर में देखें कंपैरिजन

Interceptor 650 और Continental GT 650 के स्पेसिफिकेशन

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में कंपनी ने 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। रॉयल एनफील्ड की यह दोनों बाइक येजदी स्क्रैम्ब्लर, बेनेली इम्पीरियल 400, कावासाकी निंजा 300 और हार्ले डैविडसन स्ट्रीट 750 और केटीएम ड्यूक 390 जैसी मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देती हैं।

SpecificationInterceptor 650Continental GT 650
Engine648CC B6648CC B6
Power47Bhp47Bhp
Torque52NmNm
Price6.47Lakh6.67Lakh

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दोनों बाइक्स में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और फ्रंट में 40 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ पिछली तरफ ट्विन शॉक अबशोर्ब्स दिए गए हैं। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत

जैसा की ऊपर बताया गया है रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों बाइक यूरोप के लंदन में पेश किया है। कंपनी ने अपनी इंटरसेप्टर 650 को 6.47 लाख रुपये में लॉन्च किया है तो वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को 6.67 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। उम्मीद है कि ये दोनों बाइक्स भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती हैं।  

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version