Home ऑटो Bajaj Platina 110 जैसी सस्ती बाइक क्या Hero Splendor Plus Xtec का...

Bajaj Platina 110 जैसी सस्ती बाइक क्या Hero Splendor Plus Xtec का है बेस्ट विकल्प, यहां जानें अंतर

Bajaj Platina 110 vs Hero Splendor Plus Xtec: खरीदने से पहले इन दोनों बाइक्स के अंतर आपको जरुर पता होना चाहिए।

0
Hero Splendor Plus Xtec
Hero Splendor Plus Xtec

Bajaj Platina 110 vs Hero Splendor Plus Xtec: बजट की कीमत में अगर अच्छा माइलेज देने वाली बाइक्स की बात होती है तो सभी का ध्यान एक बार Bajaj और Hero की सबसे ज्यादा बिकने वाली Bajaj Platina 110 और Hero Splendor Plus Xtec की तरफ जरुर जाता है।ये दोनों ही बाइक्स कम पेट्रोल पर अच्छा माइलेज देकर ईधन की बचत करती हैं।

Bajaj Platina 110 की कीमत और इंजन-माइलेज

Bajaj Platina 110 की एक्स शोरुम कीमत 68,506 रुपए है। ये बाइक
115.45 cc इंजन से लैस है और 70 kmpl का माइलेज देती है।

Hero Splendor Plus Xtec की कीमत और इंजन-माइलेज

Hero Splendor Plus Xtec बाइक की एक्सशोरुम कीमत 80 हजार के लगभग है। ये बाइक 97.2 cc इंजन के साथ आती है और 60 kmpl का माइलेज देती है।

Bajaj Platina 110 vs Hero Splendor Plus Xtec के फीचर्स में अतंर

फीचरBajaj Platina 110Hero Splendor Plus Xtec
इंजन115.45 cc का इंजन दिया गया है।97.2 cc इंजन दिया गया है।
माइलेज70 kmpl का माइलेज दे सकती है।60 kmpl माइलेज दे सकती है।
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।4 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक11 litres फ्यूल टैंक दिया गया है। 9.8 litres फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकCBS/ Drum ब्रेक मिलते हैं।Drum/ IBS ब्रेक मिल रहा है।
पावर8.48 bhp @ 7000 rpm पावर देती है।7.9 bhp @ 8000 rpm पावर देती है।
टॉर्क9.81 Nm @ 5000 rpm टॉर्क देती है।8.05 Nm @ 6000 rpm टॉर्क देती है।

Bajaj Platina 110 और Hero Splendor Plus Xtec में से कौन सी बाइक है ज्यादा बेस्ट?

ये दोनों ही बाइक्स ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां है लेकिन कम कीमत में ज्यादा माइलेज देकर Bajaj Platina 110 ने बाजी मारी हुई है। ये बाइक 68,506 रुपए में आती है और 70 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, 80 हजार के आस-पास की कीमत में आती है और 60 kmpl का माइलेज देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version