Home ऑटो Hero Splendor Plus से क्या वाकई पावरफुल है Bajaj Pulsar 125? खरीदने...

Hero Splendor Plus से क्या वाकई पावरफुल है Bajaj Pulsar 125? खरीदने से पहले देखें कंपेरिजन

0
Bajaj Pulsar 125 vs Hero Splendor Plus
Bajaj Pulsar 125 vs Hero Splendor Plus

Bajaj Pulsar 125 vs Hero Splendor Plus: दो पहिया वाहनों में अगर किफायती बाइक खरीदने की बात होती है तो सभी का ध्यान Bajaj Pulsar 125 या Hero Splendor Plus पर जाता है। ये दोनों ही बाइक काफी अच्छा माइलेज देती हैं। अगर आपका प्लान भी किसी सस्ती और टिकाऊ अच्छी बाइक को खरीदने का कर रहा है तो इन दोनों बाइक्स में से कौन ही मोटसाइकिल आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है। चलिए जानते हैं इन दोनों के अंतर। लेकिन उससे पहले जान लीजिए Bajaj Pulsar 125 की एक्स शोरुम 80,416 और 94,138 है। वहीं, Hero Splendor Plus की एक्स शोरुम कीमत 75,141 से लेकर 77,986 रुपए तक है।

Hero Splendor Plus के फीचर्स

फीचरHero Splendor Plus
इंजन 97.2 cc का इंजन मिलता है।
टॉर्क8.05 Nm की टॉर्क मिल रही है।
पावर 8.02 PS पावर मिल रही है।
माइलेज80.6 kmpl माइलेज मिल रहा है।
ब्रेकDrum ब्रेक दिए गए हैं।
कलर वेरियंट7 कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
फ्यूल कैपेसिटी 9.8 L की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है।

Bajaj Pulsar 125 बाइक के फीचर्स

फीचरBajaj Pulsar 125
इंजन124.4 cc इंजन मिलता है।
टॉर्क10.8 Nm की टॉर्क मिल रही है।
पावर11.8 PS पावर मिल रही है।
माइलेज 51.46 kmpl माइलेज मिल रहा है।
ब्रेकDisc ब्रेक दिए गए हैं।
कलर वेरियंट5 कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
फ्यूल कैपेसिटी 11.5 L की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है।

आपको बता दें, Bajaj Pulsar 125 और Hero Splendor Plus दोनों ही हर महीने बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में आती हैं। इन्हें ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि, ये इतनी ज्यादा बिकती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version