Home ऑटो ऑफ रोडिंग में क्या वाकई Mahindra Thar Roxx 4×4 से अच्छी है...

ऑफ रोडिंग में क्या वाकई Mahindra Thar Roxx 4×4 से अच्छी है Mahindra Scorpio N? खरीदने से पहले जानें अंतर

Mahindra Thar Roxx 4x4 vs Mahindra Scorpio N किस कार को खरीदने में है फायदे का सौदा।

0
Mahindra Thar Roxx 4x4 vs Mahindra Scorpio N
Mahindra Thar Roxx 4x4 vs Mahindra Scorpio N

Mahindra Thar Roxx 4×4 vs Mahindra Scorpio N: देश की जानी मानी ऑटो कंपनी Mahindra ने 15 अगस्त को 5 दरवाजों वाली SUV Mahindra Thar Roxx ऑफरोडिंग कार को लॉन्च किया था। इस गाड़ी को 12.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतारा गया है। लेकिन अब कंपनी ने इसके नए वेरियंट को पेश कर दिया है। Mahindra Thar Roxx 4×4 Price 18.79 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरियंट MX5 4×4 को 22.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4XPLOR 4×4 टेक्नोलॉजी है। Mud, Snow और Sand यानी की मिट्टी, बर्फ और रेत में दौड़ाने के लिए ये SUV एकदम परफेक्ट है। इसके Zip और Zoom मोड एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स इसकी डिस्प्ले पर दिखाएंगे।

Mahindra Thar Roxx 4×4 और Mahindra Scorpio N का मुकाबला

इस गाड़ी की तुलना Mahindra Scorpio N से की जा रही है। महिन्द्रा की ये SUV ऑफरोडिंग कार तो नहीं है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से इसे पहाड़ों,पानी और कीचड़ में दौड़ाया जा सकता है। Mahindra Scorpio N एक 7 सीटर कार है। इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत 13.85 लाख से लेकर 24.54 लाख तक है। आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mahindra Thar Roxx 4×4 के फीचर्स

फीचर Mahindra Thar Roxx 4×4
इंजन2.2-litre का डीजल इंजन मिल रहा है।
मोडSnow, Sand और Mud मोड मिल रहे हैं।
पावर/टॉर्कमैनुअल वेरिएंट पर 150bhp की पावर और 330Nm टॉर्क देती है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट 172bhp की पावर और 370Nm टॉर्क मिलती है।
स्मार्ट फीचर्सBrake locking /Electronic Locking Differentials, CrawlSmart Assist, terrain modes, driving modes, 650 mm water-wading depth, Gen II Adventure statistics display जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
सनरूफ़पैनारॉमिक सनरूफ मिल रहा है।
सेफ्टी फीचर्सfront ventilated seats, cooled glove box, Adrenox Connect reverse camera with built-in-Alexa, electrically adjusted ORVMs, footwell lighting, level- 2 ADAS, Front Parking Sensors , 10.25-inch HD infotainment system, cruise control, wireless charger, wireless Android Auto and Apple CarPlay जैसे तमाम सेफ्टी और खास फीचर्स मिल रहे हैं।
सीट5 सीटर कार है।
फ्यूल वेरियंटडीजल फ्यूल वेरिंयट में उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio N कार के फीचर्स

फीचरMahindra Scorpio N कार
इंजन1997 cc और 2184 cc का इंजन मिलता है।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग से लैस है।
फ्यूल वेरियंटPetrol / Diesel फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है।
ट्रांसमिशन6 Manual / Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सीट7 सीटर कार है।
स्पीड165 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है।
माइलेज14.94 से 15.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
बूट स्पेस460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

किस ऑफ रोडिंग कार को खरीद सकते हैं?

Mahindra Thar Roxx 4×4 की कीमत Mahindra Scorpio N से थोड़ी सी कम है, लेकिन ये ऑफ रोडिंग के लिए ही बनाई गई है। अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो Roxx 4×4 एक अच्छा विकल्प है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version