Thursday, December 19, 2024
Homeऑटोक्या साल की सबसे बेस्ट बताई जा रही Mahindra Thar Roxx का...

क्या साल की सबसे बेस्ट बताई जा रही Mahindra Thar Roxx का Mahindra Scorpio N से है कोई मुकाबला? यहां जानें अंतर

Date:

Related stories

Mahindra Thar Roxx vs Mahindra Scorpio N: महिन्द्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड 5 दरवाजों वाली SUV Mahindra Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को साल की सबसे बेस्ट गाड़ी बताया जा रहा है। इस कार को 12.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है।

Mahindra Thar Roxx SUV की खूबियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी सिर्फ रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के दामों का ही खुलासा किया है। आने वाले समय में इस गाड़ी के अन्य 4 वेरियंट का भी जल्द ही खुलासा किया जा सकता है। नई थार अभी ब्लैक और वाइट कलर में ही उपलब्ध है।

इस थार का लुक पुरानी थार से काफी अलग है। Mahindra Thar Roxx में ओफरोडिंग कार है। ये गाड़ी झटके ना दे इसलिए इसे पेंटा लिंक सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है। महिन्द्रा की इस बेहद शानदार काड़ी की Jeep Wrangler , Maruti Jimny और Force Gurkha 5 Door कार से टक्कर है। कई सारे लोगों के दिमाग में आ रहा है कि, क्या ये महिन्द्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली Mahindra Scorpio N से बेस्ट होगी। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो इन दोनों गाड़ियों के अंतरों को जान लें।

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

फीचरMahindra Thar Roxx
इंजन और पावर/टॉर्क2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो इंजन पर ये कार 160bhp की पावर और 330nm का टॉर्क देगी।/ 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन पर ये कार 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क देगी।
नए फीचर्स10.25-inch touchscreen infotainment system, Apple CarPlay, Android Auto connectivity, Digital colour instrument cluster, Automatic climate control, AC vents , Dual Tone upholstery, Ventilated front seats, Panoramic sunroof जैसे नए फीचर्स को जोड़े गए हैं।
सेफ्टी फीचर्सGrille, C shaped LED lights, Better boot space, Circular fog lamps feature, ADAS level 2 feature, Rear AC vents, Front and rear armrest, 6 airbags जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।
स्मार्ट फीचर्स10.25-inch touchscreen infotainment system, wireless Apple CarPlay / Android Auto connectivity, fully-digital colour instrument cluster, automatic climate control, rear AC vents और dual-tone upholstery जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।
SUV5 सीटर SUV है।

Mahindra Scorpio N 7 सीटर कार की कीमत और खूबियां

महिन्द्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Mahindra Scorpio N 7 सीटर कार है। इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत 13.85 लाख से लेकर 24.54 लाख तक है। सेफ्टी में इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इस बड़ी SUV में Power steering with tilt function, USB Charge C port, Leatherette interior Cruise control, 18-inch diamond cut alloy wheels, LED DRLs, Steering mounted controls, Sony 12-speakers with sub-woofer, Dual-zone climate control, Built-in Alexa, Wireless charging, Power OVRMs, Auto headlamps, Auto wipers, 6-way driver power adjustable seat, Leather wrapped steering and gear lever जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Scorpio N कार के फीचर्स

फीचरMahindra Scorpio N कार
इंजन1997 cc और 2184 cc का इंजन दिया गया है.
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & Diesel दोनों फ्यूल वेरियंट मिलता है।
ट्रांसमिशन6 Manual & Automatic ट्रांसमिशन दिया गया है।
सीट7 सीटर कार है।
स्पीड165 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है।
माइलेज14.94 से 15.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
बूट स्पेस460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Mahindra Thar Roxx या Mahindra Scorpio N कौन सी कार खरीद सकते हैं?

Mahindra Thar Roxx एक ऑफ रोडिंग कार है। क्योंकि अभी तक इसका क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है, इसलिए अभी इसकी सेफ्टी के लिए कुछ भी कहना मुश्किल होगा। लेकिन Mahindra Thar को सेफ्टी में NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Mahindra Scorpio N कार ऑफ रोडिंग कार तो नहीं है, लेकिन इसमें 205mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसमें 4 मोड 4X4 ड्राइवट्रेन जैसे ऑफर रोडिंग वाली खासियतें मिलती हैं। ये गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। सेफ्टी में इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट की 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में अगर आप बड़े परिवार के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो Mahindra Scorpio N एक अच्छा विकल्प है। इसके साथ ही पूरी तरह से अगर ऑफ रोडिंग चाहते हैं तो Mahindra Thar Roxx को खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories