Home ऑटो कम कीमत में क्या 2024 Maruti Suzuki Swift से ज्यादा अच्छी है...

कम कीमत में क्या 2024 Maruti Suzuki Swift से ज्यादा अच्छी है Maruti Suzuki Ignis?

2024 Maruti Suzuki Swift vs Maruti Suzuki Ignis: कम कीमत में कौन सी कार आपका करा सकती है ज्यादा फायदा?

0
2024 Maruti Suzuki Swift vs Maruti Suzuki Ignis
2024 Maruti Suzuki Swift vs Maruti Suzuki Ignis

2024 Maruti Suzuki Swift vs Maruti Suzuki Ignis: देश में सबसे सस्ती और किफायती गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार 2024 Maruti Suzuki Swift को चौथी जनरेशन के तौर पर मार्केट में पेश किया है। इस कार को 6.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल 9.65 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में है। ये पुरानी Swift से ज्यादा पावरफुल है। यही वजह है कि, इस गाड़ी की अन्य हैचबैक कारों से भी तुलना हो रही है। आज हम आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली Maruti Suzuki Ignis और नई Swift के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

2024 Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Ignis में फर्क

Maruti Ignis 5.84 लाख से लेकर 8.11 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसमें 1197 cc का इंजन दिया गया है और 20.89 kmpl का माइलेज देती है। ये पेट्रोल फ्यूल वेरियंट में आने वाली कार है।

2024 Maruti Suzuki Swift 6.49 लाख से लेकर 9.65 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में पेश की गई है। 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि, 25.72 किमी का माइलेज देती है। Swift कार Ignis से ज्यादा माइलेज दे रही है। हालंकि इनका इंजन लगभग एक जैसा ही है। चलिए आपको इनके अन्य अंतरों की जानकारी देते हैं।

2024 Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Ignis की तुलना

फीचर2024 Maruti Suzuki Swift Maruti Suzuki Ignis
इंजन 1197 cc का इंजन दिया गया है।1197 cc का इंजन दिया गया है।
टॉर्क113Nm की टॉर्क देती है।113 Nm की टॉर्क दी गई है।
पावर 82PS की पावर मिलती है।81.8 bhp की पावर देती है।
माइलेज25.72 किमी का माइलेज देगी। 20.89 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन5-speed MT and a 5-speed AMT गियरबॉक्स दिए गए हैं।Manual / Automatic ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
बूट स्पेस265 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फ्यूल वेरियंट Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है।Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है।
सीट5 सीटर कार है।5 सीटर कार है।
सेफ्टी फीचर्ससेफ्टी के लिए इस कार में 6 airbags, 3-point seat belt, hill-hold control, electronic stability program जैसी खूबियां मिल रही हैं। 7-inch SmartPlay Studio infotainment system, automatic climate control, Electronic Stability Program (ESP) and hill-hold assist जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं, NCAP क्रैश टेस्ट  में 1 स्टार मिला हुआ है। इसमें 2 एयरबैग मिलते हैं।

2024 Maruti Suzuki Swift से Maruti Suzuki Ignis के फीचर्स में बहुत ही थोड़ा सा फर्क है। इन अंतरों को देखने के बाद आपका कंफ्यूजन खत्म हो गया होगा। अब आप अपनी पसंद से किसी को भी खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version