Monday, December 23, 2024
Homeऑटोक्या ओला ला रहा एक और धाकड़ Ola SX Electric scooter? कंपनी...

क्या ओला ला रहा एक और धाकड़ Ola SX Electric scooter? कंपनी के एलान ने बड़ी कंपनियों को कर दिया बेचैन

Date:

Related stories

अब हर गली-मोहल्ले में बिकेगा Ola Electric Scooter! भाविश अग्रवाल ने किया बड़ा एलान

Ola Electric Scooter: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर...

Ola SX Electric scooter : अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ओला कंपनी का ola s1 air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग चल रही है। मार्केट में पहले से मौजूद ola s1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर से पहले ही ओला ने अपना दब-दबा बना लिया है। यही कारण है कि, सबसे ज्यादा ज्यादा करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ओला नंबर वन पर रहता है।

क्या आने वाला है Ola SX scooter?

ओला को लेकर अभी चर्चा हो ही रही थी कि, कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विट करके अपने फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, Can you guess what this is? 🤔
Is it Ola SX scooter🛵 or Ola electric bike🏍️? 😱 I can hardly wait to find out भाविश अग्रवाल के इस ट्विट को देखने को बाद लोग सोच रहे हैं कि, उन्हें नया इलेक्टिक स्कूटर या बाइक Ola SX के रुप में मिल सकती है। फिलहाल इससे ज्यादा कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।

इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर

हालाकि भाविश अग्रवाल के इस ट्विट ने लोगों को उत्हाित कर दिया है। आपको बता दें, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सक्सेस के बाद कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक लाने को कहा गया था। हालाकि कब लॉन्च होगी इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। भाविश अग्रावल के इस ट्विट को देखने के बाद ग्राहक थोड़ा कंफ्यूज हो गए हैं।

खबरों की मानें को तो Ola SX scooter हो सकता है, जिसकी कीमत 1 लाख के आस-पास हो सकती है। ola s1 air से कम कीमत का ये बताया जजा रहा है। इसको लकेर कहा जा रहा है कि, ये एक एंट्री लेवल इलेक्टि्रिक स्कूटर हो सकता है। फिलहाल अभी इसका ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories