Monday, December 23, 2024
HomeऑटोJawa Yezdi: दीवाली ऑफर्स में सस्ती मिल पर रही हैं Jawa की...

Jawa Yezdi: दीवाली ऑफर्स में सस्ती मिल पर रही हैं Jawa की ये बाइक्स, देखें अपने काम की डील

Date:

Related stories

Jawa Yezdi: Jawa Yezdi मोटरसाइकिल पर कंपनी ने दीवाली ऑफर्स की घोषणा की है। ब्रांड ने लाइनअप के तहत Jawa, Jawa 42, 42 Bobber पर छूट देने की बात कही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से ये भी कहा गया है कि ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं। हम यहां जावा की बाइक्स पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।

कंपनी ने दिया दीवाली तोहफा

वाहन निर्माता कंपनी जावा ने इन बाइक्स को 1888 रुपये प्रतिमाह ईएमआई पर लेने का ऑफर दिया है और साथ ही चार साल तक वारंटी एक्सटेंड ऑफर देने की भी बात कही है। हाल ही में प्रीमियम सेगमेंट के तहत कंपनी ने जो मॉडल पेश किए थे। उन पर भी फेस्टिव ऑफर देने की घोषणा कंपनी ने की है। Jawa 42 की कीमत फिलहाल 1.89 लाख एक्सशोरूम से शुरू होती है और Yezdi Roadster की एक्सशोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये से चालू है।

Roadster का नया है डिजाइन

नई Roadster डुअल टोन थीम के साथ चार कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। जो कि रश हावर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन, लूनार व्हाइट और शेडो ग्रे हैं। नई रोडस्टर में एग्जॉस्ट सिस्टम को बदलकर दिया गया है। डाइमंड कट फिनिश के साथ नए अलॉय व्हील इसमें मिलते हैं।

Yezdi Roadster का इंजन

इस बाइक में 334 सीसी की क्षमता वाला इंजन प्रदान किया जाता है। ये इंजन 7300 rpm पर 29.23 बीएचपी की शक्ति प्रदान करने का सामर्थ्य रखता है। जबकि 6500 आरपीएम पर 28.95 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories