Friday, November 22, 2024
Homeऑटोमजबूरी या जरूरी! Jeep की धाकड़ Compass और Meridian कार पर गिरे2.50...

मजबूरी या जरूरी! Jeep की धाकड़ Compass और Meridian कार पर गिरे2.50 लाख रुपए, TATA को देती हैं टक्कर

Date:

Related stories

TATA और Mahindra से दो कदम आगे निकली विदेशी Jeep, लॉन्च किया ChatGPT-based AI Chatbot

Jeep: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि की AI अब इंसानों के...

भारत में लॉन्च हुई Jeep Compass facelift, फीचर्स में देती है Hyundai Alcazer, Tata Harrier को कड़ी टक्कर

Jeep Compass facelift: अमेरिकन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी जीप एसयूवी...

Discounts On Jeep Compass: इस एसयूवी पर हो रही है ऑफर्स की बौछार, खरीदने पर होगी लाखों की बचत

Discounts On Jeep Compass: अमेरिकन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Jeep की...

Jeep Discount: 1 अप्रैल के शुरू होते ही जहा एक तरफ कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाना शुरु कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ Jeep ने अपनी गाड़ियों से 2.50 लाख रुपए तक की कटौती कर ही है। आपको बता दें, Mahindra और Hyundai  जैसी कंपनियों ने अपने प्राइज को बढ़ा दिया है। सबसे अधिक दाम Mahindra Thar, Mahindra XUV700, Mahindra Scorpio N, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Hyundai Alcazar  जैसी शानदार कारों के कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं।

इन कंपनियों ने गिराए दाम

कंपनी डिस्काउंट
Volkswagen Skoda/Slavia/Virtus 1-1.5 लाख
Maruti Alto K10,Celerio,Wagon R, S-Presso 61000
Honda City Car 1.3 लाख
Jeep Meridian (SUV) 2.5 लाख

अचानक से Jeep की गाड़ियों के दाम कम किए जाने से ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा।  Jeep Meridian SUV और Jeep Compass पर 2.50 लाख तक की कटौती की गई है। जिसके बाद मेरिडियन के एंट्री-लेवल लिमिटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत  30.10 लाख रुपए की जगह 2775 लाख हो गई है। इसके साथ ही Jeep Compass जैसी गाड़ी पर 1.08 लाख रुपए  कम किए गए हैं। इस कार के मुकाबला टाटा सफारी जैसी कंपनियों से होता है। जीप पर ही नहीं बल्कि मारुति, होन्डा और टाटा जैसी कई सारी गाड़ियों के भी दाम कम हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700 और Tata New Safari के ये बड़े अंतर आपको जरूर जानने चाहिए, देखें पूरी कंपैरिजन

कहीं बढ़े तो कहीं घटे दाम

बड़ी कंपनियों जिस तरह से अपनी कारों के दाम गिरा रही हैं। उसके पीछे की वजह सेल बताई जा रही है। इन कंपनियों ने अपनी सेल को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का ऑफर निकाला है। इसके साथ ही कुछ ऐसी गाड़ियां भी हैं जो कि अब कंपनियों के द्वारा बंद कर दी गई हैं। अगर आप कोई अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Baleno के चाहने वालों पर आफत बनकर टूटी महंगाई, Maruti Suzuki ने दाम बढ़ाकर ग्राहकों का तोड़ा दिल

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories