Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTATA और Mahindra के खड़े-खड़े छक्के छुड़ा सकती है उर्फी जावेद...

TATA और Mahindra के खड़े-खड़े छक्के छुड़ा सकती है उर्फी जावेद की ये खतरनाकJeep Compass SUV Car! देखें फीचर्स

Date:

Related stories

Jeep Compass SUV Car: अपने अतरंगी अंदाज से सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा जमकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद हर रोज कुछ न कुछ ऐसा कर दी देती हैं। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ जाती हैं। उर्फी जावेद सिर्फ आपने अजीब कपड़ों की वजह से ही नहीं बल्कि अपने बयानों के करण भी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचाती रहती हैं। एक बार फिर से उर्फी की चर्चा हो रही है। लेकिन इस बार वो अपने कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि अपनी नई कार की वजह से चर्चाओं में छाई हुई हैं। उर्फी जावेद ने नई Jeep Compass SUV Car खरीदी है। जिसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। Jeep Compass  उर्फी जावेद की सबसे फेवरेट SUV कार बताई जा रही है। ये कार TATA और Mahindra को टक्कर दे सकती है।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

खबरों की मानें तो उर्फी ने ये कार अपनी टीम के लिए खरीदी है। उर्फी जावेद ने  मैरून रंग की ये कार खरीदी है।  इस कार की कीमत पर नजर डालें इसकी कीमत 21.09 लाख से  शुरू होती है और 31.29 लाख रुपये में इसका टॉप मॉडल आ जाता है। खबरों की मानें तो इस कार का मुकाबला टाटा और महिन्द्रा जैसी बड़ी कार कंपनियों से है।

Jeep Compass SUV Car के फीचर्स

फीचर Jeep Compass SUV Car
इंजन 1.4 L टर्बो पेट्रोल इंजन
पावर 163 PS की अधिकतम पावर
टार्क 250 NM का पीक टॉर्क
डीजल इंजन 2 L डीजल इंजन
डीजल टार्क पावर 172 PS की अधिकतम पावर और 350 NM का पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
सीटिंग 5 सीटर एसयूवी
खास फीचर्स 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, 360 डिग्री व्यू कैमरा
सेफ्टी 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी

Jeep Compass SUV Car में क्या है खास?

Jeep Compass SUV Car के साथ उर्फी  का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यूजर्स इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। इस कार को खरीदने के बाद उर्फी जावेद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘ये मेरी दूसरी कार है और ये मैंने इसे खरीदा है क्योंकि मेरी टीम को शूटिंग स्पॉट्स पर ऑटो में आना पड़ता था। ये पहले वाली से बड़ी है इसलिए हम सब मतलब मेरे मैनेजर, मेरे मेकअप आर्टिस्ट्स, बाउंसर समेत अन्य भी इसमें फिट हो जाएंगे।’

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories