Monday, December 23, 2024
HomeऑटोJeep Compass vs Tata Safari: किस एसयूवी में मिलती है दमदार पावर...

Jeep Compass vs Tata Safari: किस एसयूवी में मिलती है दमदार पावर परफॉर्मेंस, खरीदने जा रहे हैं तो एक बार इसको जान लीजिए

Date:

Related stories

Jeep Compass vs Tata Safari: भारतीय कार बाजार में बीते कुछ सालों से बड़ी कारों मतलब एसयूवी की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। एसयूवी कारें बड़ी होने के साथ ही काफी आराम वाला एहसास कराती हैं। ऐसे में हम इस आर्टिकल में दो एसयूवी कारों Jeep Compass vs Tata Safari के बीच अंतर करेंगे, इससे आपको काफी फायदा हो सकता है।

Jeep Compass

Jeep Compass एक बेहतरीन एसयूवी कार है। कंपनी ने इसके बाहरी हिस्से में सिग्नेचर सेवन स्लेट फ्रंट ग्रिल दी है। एलईडी फॉग लैंप्स के साथ एलईडी DRL दिया गया है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये 160bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क पैदा करती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसका 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 168bhp की ताकत और 350nm का टॉर्क पैदा करता है। इस कार में 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार को यूरो NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa में मिलती है 300KM की टॉप स्पीड और कई धाकड़ फीचर्स, इसकी कीमत में खरीद लेंगे Hyundai Verna!

Tata Safari

टाटा मोटर्स की कारों को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में Tata Safari एक शानदार एसयूवी कार है। इस कार के सात वेरिएंट आते हैं, इसमें XE, XM, XMS, XT+, XZ, XZ+, and XZA+(O) शामिल है। इस कार में एक्सनॉन प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स दिए गए हैं। एलईडी DRL के साथ टेल लाइट दी जाती है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्री ऐरो ट्रिप्ड ग्रिल दी गई है। इस एसयूवी में 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ADAS जैसा सेफ्टी फीचर दिया गया है। ये कार 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये कार 168bhp की ताकत और 350nm का टॉर्क दिया गया है। इस कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्सJeep CompassTata Safari
इंजन1368cc1956cc
ताकत160bhp 168bhp
टॉर्क250nm 350nm
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल6 स्पीड मैनुअल

Jeep Compass vs Tata Safari की कीमत

Jeep Compass कार की एक्सशोरूम कीमत 21.44 लाख रुपये से लेकर 31.64 लाख रुपये है। वहीं, Tata Safari की एक्सशोरूम कीमत 15.65 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.01 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: लो जी पता लग गए iPhone 15 Series के धमाकेदार फीचर्स! जानिए डिजाइन से लेकर क्या हो सकती है कीमत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories