Tuesday, November 5, 2024
Homeऑटोमहीनों की लंबी वेटिंग होने के बाद भी Jimny 5 Door को...

महीनों की लंबी वेटिंग होने के बाद भी Jimny 5 Door को खरीदने के लिए क्यों टूट पड़े ग्राहक? Mahindra Thar की बढ़ी टेंशन

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Fronx: धाकड़ सेफ्टी फीचर के साथ लोगों का दिल जीत रही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, देखें डिटेल

Maruti Suzuki Fronx: भारतीय ऑटो जगत की चर्चित वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आए दिन वाहनों को लेकर नए-नए अपडेट देती रहती है। इसी क्रम में मारुती के चर्चित कार फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को लेकर भी नए अपडेट सामने आए हैं।

Maruti Jimny Car Booking: भारत की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में 12 जनवरी को अपनी नई ऑफरोडिंग कार Jimny 5 Door को लॉन्च किया था और उस दिन से ही इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी। इसके साथ ही अब तक Jimny 5 Door की करीब 9000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। वहीं इस कार की बुकिंग 3 दिन पहले तक सिर्फ 3000 थी, जो कि अब बढ़कर 9000 हो चुकी है। इसका मतलब पिछले तीन दिनों में Jimny 5 Door को कुल 6000 से ज्यादा बुकिंग का आर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने इस कार की बुकिंग अमाउंट 11000 रुपये रखा था, जिसे बढ़ाकर कंपनी ने 25000 रुपये कर दिया है। इसके साथ ही मारूती की दूसरी नई कार Fronx की भी करीब 2500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने जिम्नी का वेटिंग पीरियड करीब 10 महिने का बताया है। तो आइये देखते हैं इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और बुकिंग प्रोसिसर के बारे में।

ये भी पढ़ें: नए अवतार से TVS RAIDER जैसी बाईक की छुट्टी करने आ रही BAJAJ PLATINA 125, लुक देख हो जाएंगे फिदा

Maruti Jimny 5 Door की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Jimny 5 Door ऑफ-रोडर एसयूवी में 1.5-लीटर का K15B आइडल स्टार्ट स्टॉप पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 77.1kW@6000 rpm [104.8Ps@6000 rpm] की पावर के साथ में 134.2@4000Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड़ मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी ने इस कार में 4X4 टेक्नोलॉजी भी दी है। कंपनी ने इसके वेरिएंट के इसमें 17.78 इंच और 22.86 इंच का टचस्क्रिन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।    

Maruti Jimny 5 Door की कीमत

Maruti ने इस कार के 4 वेरिएंट कंपनी में लॉन्च किये हैं, इसका कार का पहले वेरिएंट Jimny Alpha Petrol और इसकी कीमत 11 लाख रूपये हो सकती है, तो इसके दूसरे वेरिएंट Jimny Alpha Petrol AT की कीमत 12.50 लाख और इसके तीसरे वेरिएंट Jimny Zeta Petrol का रेट 10 लाख आखिर में इसके Jimny Zeta Petrol AT की कीमत 11.50 लाख रुपये हो सकती है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा की थार 2WD और थार 4WD से होगा। Jimny को बुक करने के लिए मारुती की इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.nexaexperience.com/jimny पर जाएं और बुक करें। यहां पर आपको बुकिंग की पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: ONEPLUS 10 PRO 5G को 24000 रुपये कम कीमत में खरीदने का है सुनहरा मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories