Home ऑटो बस कुछ समय और फिर Bajaj Triumph करेंगी बड़ा धमाका, बाइक का...

बस कुछ समय और फिर Bajaj Triumph करेंगी बड़ा धमाका, बाइक का धाकड़ पावरट्रेन देखकर Royal Enfield की उड़ जाएगी नींद!

0
Bajaj Triumph
Bajaj Triumph

Bajaj Triumph: ऑटो सेक्टर में जिस बाइक का सबसे अधिक इंतजार किया जा रहा है वो है बजाज ट्रायंफ (Bajaj Triumph)। बजाज कंपनी ने ब्रिटेन की बाइक कंपनी ट्रायंफ मोटर्स के साथ साझेदारी की थी। दोनों कंपनियों की पहली बाइक जल्द ही रीवील होने वाली है। इस मोटरसाइकिल का लोगों को काफी इंतजार है और इसके पीछे की वजह है इसका लुक और इसमें दिए गए शानदार फीचर्स।

Bajaj Triumph की खास जानकारी

खबरों की मानें तो Bajaj Triumph की पहली बाइक को 27 जून को ग्लोबल रिवील किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस बाइक का नाम रोडस्टर या फिर स्क्रेंबलर हो सकता है। बजाज ने साल 2017 में ट्रायंफ के साथ करार किया था। इस बाइक को ट्रायंफ की सबसे किफाएती बाइक माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 2023 Royal Enfield Continental GT 650 बाइक देती है सेफ राइडिंग और कंफर्ट फीलिंग, खासियतों पर फिदा हो जाएंगे आप!

Bajaj Triumph के संभावित फीचर्स

इस दमदार बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क और डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। वहीं, इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आर्कषक अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें ट्यूबलैस टायर मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बाइक को ऑफरोडिंग बाइक के तौर पर पेश किया जाएगा। बाइक को ग्लॉसी पैंट और कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

Bajaj Triumph की इनसे होगी टक्कर

Bajaj Triumph की इस बाइक में 350-400cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल बाइक के साथ इस बाइक को काफी लग्जरी खूबियां दी जाएगी। इसका इंजन काफी ताकतवर होगा। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये हो सकती है। इस बाइक को इंडिया में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड, जावा, येज्डी और होंडा की बाइक्स के साथ हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: Amazon Sale: गैस का झंझट खत्म! Electric Cooker पर मिनटों में पकेगा आपका फेवरेट खाना, डील जानकर उछल पड़ेंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version