Friday, November 22, 2024
HomeऑटोHonda Rebel 300 की अब खैर नहीं! Kawasaki ने लॉन्च कर दी...

Honda Rebel 300 की अब खैर नहीं! Kawasaki ने लॉन्च कर दी Eliminator Cruiser Bike, फीचर्स और कीमत देख हार जाएंगे दिल

Date:

Related stories

आश्चर्यजनक! पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ शख्स? Jhunjhunu वायरल मामले को लेकर हड़कंप, यूजर बोले ‘देश का विज्ञान अलग..’

Jhunjhunu Viral Video: क्या पोस्टमार्टम के बाद कोई व्यक्ति जिंदा हो सकता है? ये सवाल सुनने में ही कितना अतार्किक लगता है। दरअसल, इस सवाल की चर्चा आज जोरों पर है। इसकी खास वजह है राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) शहर से आया एक वायरल वीडियो।

Kawasaki Eliminator Cruiser Bike: जानी मानी ऑटो कंपनी कावासाकी Kawasaki  ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक Kawasaki Eliminator Cruise को मार्केट में पेश कर दिया है। अभी इस जबरदस्त बाइक को सिर्फ जापान में ही उतारा गया है। भारत में  इसी साल इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। स्टैंडर्ड और एसई जैसे दो ट्रिम्स फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। इस बाइक का मुकाबला Honda Rebel 300 से है। Kawasaki ने इस खास बाइक को 398cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ इसे लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इस क्रूजर बाइक की एक खासियत ये भी है कि इसके एलिमिनेटर में फ्रंट और रियर कैमरे लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS160 रफ्तार ही नहीं सेफ्टी के मामले में भी है नंबर 1, इन खास फीचर्स से है लैस

Kawasaki Eliminator Cruiser Bike के फीचर्स

फीचर्स Kawasaki Eliminator Cruiser Bike
इंजन 398cc का पैरेलल-ट्विन इंजन
पावर/टार्क 47बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जेनरेट
स्मार्ट फीचर्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर
फ्रंट फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर
ब्रेक 10mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क ब्रेक
टायर 18 इंच और 16 इंच के रियर अलॉय व्हील्स
फ्यूल टैंक 12 लीटर का फ्यूल टैंक
कीमत 4.71 लाख

Kawasaki Eliminator Cruiser Bike भारत में कब होगी लॉन्च

फ्यूल टैंक पर नजर डालें तो इसमें स्वूपिंग टियरड्रॉप के आकर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक का लुक स्पोर्टस बाइक से मिलता जुलता है। इस बाइक को भारत में 4 से 5 लाख रुपए में मार्केट में इसी साल पेश किया जा सकता है। इस बाइक को अभी ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसका लुक किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। अगर आप किसी अच्छी क्रूजर बाइक की तलाश में हैं तो थोड़े इंतजार के बाद आप Kawasaki Eliminator Cruiser Bike को घर ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS160 रफ्तार ही नहीं सेफ्टी के मामले में भी है नंबर 1, इन खास फीचर्स से है लैस

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories